अलग अलग थाना क्षेत्र से 03 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार…

0
Spread the love

मोहसिन खान रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना गंज और गोलबाजार इलाके से दो पहिया चोरी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी से 03 दो पहिया भी आरोपी के निशानदेही पर जप्त कर लिया हैं।

बता दें। *01. प्रार्थी अमित चंदानी ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया* कि उसके पिता श्री रमेश खूबचंदानी दिनांक 07.09.2021 को अपने मित्र से मिलने के लिये शुक्ला ट्रांसपोर्ट बांसटाल गंजपारा रायपुर गये थे जहां वह अपनी एक्टीवा क्रमांक सी जी/04/एम डी/6606 को ट्रांसपोर्ट के सामने खडी किये थे वापस आकर देखे तो उक्त वाहन नहीं था।

कोई अज्ञात चोर एक्टीवा क्रमांक सी जी/04/एम डी/6606 को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 157/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। *02. प्रार्थी चंद्रेश शाह ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया* कि दिनांक 17.09.21 को वह अपने दुकान में काम करने वाले आकाश यादव को उसके घर जाने के लिए अपने होंडा एवीटर स्कुटर क्रमांक सी जी/04/के पी/7299 को दिया था जो अपने घर चला गया। कुछ देर बाद आकाश गणेश देखने के लिए डबरापारा चुनाभट्टी गया और स्कुटर को लाॅक करके डबरापारा के पास सडक किनारे खडा कर दिया था वापस आकर देखा तो उक्त वाहन नहीं था। कोई अज्ञात चोर एवीटर स्कुटर क्रमांक सी जी/04/के पी/7299 को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 184/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

*03. प्रार्थी सचिन बेक ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया* कि दिनांक 14.09.2021 को उसका दोस्त विजय कुमार राजभर प्रार्थी की बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/15/सी एल/0887 को लेकर डी.के.एस. अस्पताल गया था एवं वाहन को डी.के.एस. अस्पताल के पार्किंग में खड़ी कर अंदर चला गया था वापस आकर देखा तो उक्त वाहन नहीं था। कोई अज्ञात चोर पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/15/सी एल/0887 को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 102/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा उक्त प्रकरणों के प्रार्थियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही अज्ञात आरोपियों के संबंध में मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुये थाना गंज के अपराध क्रमांक 157/21 धारा 379 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 184/21 धारा 379 भादवि. के प्रकरण में आरोपी शेख शब्बीर पिता शेख नासिर उम्र 22 साल निवासी चूनाभट्ठी डबरापारा थाना गंज रायपुर जो थाना गंज का गुण्डा बदमाश है, को पकड़कर कर उसके कब्जे से चोरी की एक्टीवा क्रमांक सी जी/04/एम डी/6606 एवं एवीटर स्कुटर क्रमांक सी जी/04/के पी/7299 को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गंज के सुपुर्द किया गया तथा थाना गोलबाजार के प्रकरण में आरोपी अमित शर्मा पिता पवन शर्मा उम्र 26 साल निवासी जनता क्वाटर चौबे कालोनी थाना आजाद चौक रायपुर को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/15/सी एल/0887 को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गोलबाजार के सुपुर्द किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी* *01. शेख शब्बीर पिता शेख नासिर उम्र 22 साल निवासी चूनाभट्ठी डबरापारा थाना गंज रायपुर।* *02. अमित शर्मा पिता पवन शर्मा उम्र 26 साल निवासी जनता क्वाटर चैबे कालोनी थाना आजाद चैक रायपुर।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed