बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र के गौ सेवक ने अर्धनग्न अवस्था में थाने के अंदर जमके बवाल खड़ा कर नारेबाजी करने लगा मौके पर पहुंची एसडीओपी ममता देवांगन…
बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र के गौ सेवक ने अर्धनग्न अवस्था में थाने के अंदर जमके बवाल खड़ा कर नारेबाजी करने लगा मौके पर पहुंची एसडीओपी ममता देवांगन जानकारी के अनुसार 3 दिन पूर्व बेरला थाना क्षेत्र में 80 से ज्यादा मवेशी को गौ तस्कर ले जा रहे थे जिसमें गौ सेवक ने छोड़वाया जिसमें कई मवेशी घायल अवस्था में थे जिसके बाद बेरला पुलिस ने सभी मवेशि को गौशाला में भेजवाए दिया। लेकिन बेरला में पदस्थ पशु चिकित्सक ने सभी मवेशी का फीट सर्टिफिकेट दे दिए पुलिस के मनमानी तरीके से मवेशी तस्करी किए जाने के बाद भी सभी मवेशी को छोड़ दिया गया। उसे गौ सेवक का आरोप है कि पुलिस ने मवेशी तस्कर ने साथ साठगाठ करने के बाद में सभी मवेशी का खरीदी बिक्री के प्रमाण पत्र लगाये है उसमे पशु चिकित्सक के द्वारा गौ तस्कर मन भी साथ मिलकर सभी मवेशी के फिट सर्टिफिकेट बना दिये जिसमें देर रात संभव नहीं रहते था यही सब मुददा को लेकर बेरला रायपुर के गौ सेवक ने जमके हंगामा कियाl किए जाने के बाद भी सभी मवेशी को छोड़ दिया गया। उसे गौ सेवक का आरोप है कि पुलिस ने मवेशी तस्कर ने साथ साठगाठ करने के बाद में सभी मवेशी का खरीदी बिक्री के प्रमाण पत्र लगाये है उसमे पशु चिकित्सक के द्वारा गौ तस्कर मन भी साथ मिलकर सभी मवेशी के फिट सर्टिफिकेट बना दिये जिसमें देर रात संभव नहीं रहते था यही सब मुददा को लेकर बेरला रायपुर के गौ सेवक ने जमके हंगामा कियाl