वैक्सीन लगवाने पर मिलेंगी ग्वाला स्वीट्स एवं डेयरी की तरफ से “केसर मिल्क “और क्या….पड़िये पूरी खबर……

0
Spread the love

सर्वोच्च छत्तीसगड़ की टीम से स्पेशल बात चीत – जी हां बता दे कि “ग्वाला स्वीट्स एंड डेयरी” अपने पकवान की शुद्धता के लिए जाना जाता है इनके सारे पकवान में शुद्ध देशी घी इस्तेमाल किया जाता है चाहे जलेबी हो , समोसा हो ,दोसा हो अन्य कोई भी पकवान शुद्ध देशी घी मिला जरूर पाएंगे “ग्वाला स्वीट्स एंड डेयरी “के संचालक विनय भार्गव बताते है कि यहाँ जो भी लोग आते है हमारे यहाँ की पकवानों को खाने बाद तारीफ करके ही जाते है। कि खाना बहुत अच्छा था और आगे बताते है कि यहाँ एक प्रकार की पॉजिटिव एनर्जी मिलती है यह छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े राम मंदिर के सामने है ,और शुद्धता का बहुत ध्यान रखना पड़ता है विनय भार्गव का कहना है कि “ग्वाला स्वीट्स एंड डेयरी “कमाने के उपदेश्य से नही बल्कि जन सेवा के भाव से खोला गया है और वाकई यहाँ के संचालक द्वारा जन सेवा का भाव समय ,समय पर दिखता रहता है और अपनी कमाई का 70% लोगो की जन सेवा में लगा देते है। और जो लोग वैक्सीन लगा चुके है और 48 घण्टे हो गए है। वो “ग्वाला स्वीट्स एंड डेयरी” में आकर केसर मिल्क और ग्वाला का स्पेशल पेड़ा का आनंद फ्री में उठा सकते है। वैक्सीन का डिजिटल फ्रूफ दिखाने पर सुबह और शाम ये लुत्फ उठा सकते है। शिवशंकर सोनपिपरे की रिपोर्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed