बालोद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी जिला से गुमशुदा 3 ल़डकियों सहित 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

0
Spread the love

बालोद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी जिला से गुमशुदा 3 ल़डकियों सहित 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार… बालोद… जिला बालोद के रनचिरई थाना क्षेत्र से. 03 गुमशुदा लड़कियो को बालोद पुलिस द्वारा इंदौर (म0प्र0) और अहमदाबाद (गुजरात) से दस्तयाब किया गया। फोन एवं फेसबुक के माध्यम से संम्पर्क कर प्रेम प्रसंग व शादी का झांसा देकर आरोपी ने गुमषुदा बालिका कों अपने मित्र के पास भेज दिया था। उसके बाद उसकी सहेली को नौकरी लगाने का झांसा देकर अपने पास बुला लिया था। थाना एवं सायबर सेल बालोद की संयुक्त टीम द्वारा म0प्र0 एवं गुजरात जाकर प्रकरण के आरोपी उसके माता-पिता, मित्र और सहयोगियों कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर बालोद लाया गया। मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना रनचिरई के गुम इंसान क्रमांक 24/2020, 08/2021, 09/2021 के प्रकरण में तीन लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर गुमशुदा एवं संदेही के संबध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर गुमशुदा की पता तलाष हेतु टीम इंदौर म0प्र0 रवाना किया गया था ।03 गुमशुदा लड़कियों को इंदौर तथा अहमदाबाद से दस्तयाब कर जिला बालोद छ.ग. लाया गया। गुमशुदा लड़कियों को बालोद लाकर घटना के संबध मे जानकारी लेने पर लड़कियों द्वारा अपने कथन में बताया गया कि वह लोग फोन व फेसबुक के माध्यम से आरोपी निहाल सिंह के सम्पर्क में आयें। आरोपी द्वारा गलती से अंजान नम्बर पर मिस काॅल के बाद आरोपी अक्सर फोन लगाकर बात करता था। आरोपी निहाल सिंह द्वारा गुमशुदा से प्यार करता हू, तूमसे शादी करूगा कहकर, अपनी बीमारी के ईलाज हेतु 41000 रूपये 04 खातों में जमा करवाया और अपने साथ 40000 रूपये लेकर आना कहकर, नागपुर बुलाकर आरोपी निहाल सिंह उम्र 20 वर्ष उसे अपने साथ इंदौर ले गया। उसके साथ शारीरिक संबध बनाकर शादी का झांसा देकर शिवपुरी अपने माता पिता के घर ले गया। उसके एटीएम ,पासबुक भी अपने पास रख लिये थे। वहां शादी का सबूत के नाम पर नोटरी बनाकर अपने घर पर रख कर निहाल व उसके पिता निलेष सिंह के द्वारा गुमशुदा से शारीरिक संबध बनाया। इसके बाद निहाल सिंह ने उस गुमशुदा लड़की को अपने मित्र मुकेश पाल निवासी शिवपुरी म.प्र. के पास भेज दिया था। जिसे मुकेष पाल अपने साथ अहमदाबाद गुजरात ले गया। इसके बाद निहाल सिंह ने गुमशुदा की अन्य 02 सहेली को नौकरी दिलाने का झांसा देकर इंदौर बुलाकर किराये के मकान पर रखा था। जिसे बालोद पुलिस द्वारा दस्तयाब किया गया। आरोपियों के विरूद्व थाना रनचिरई में अपराध क्रमांक-42/2021 धारा-360,368,368,370।(2),376(2)(द)ए420 ,323,506,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले को गभींरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर पोर्ते एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिन्हा के पर्वेक्षण में थाना महामाया प्रभारी श्री डिलेष्वर चंद्रवंषी के नेतृत्व में थाना रनचिरई एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित कर टीम को आरोपियों के पतासाजी हेतु दिगर राज्य गुजरात एवं भेजा गया था जिसमें टीम द्वारा अहमदाबाद गुजरात एवं शिवपुरी , इंदौर म0प्र0 से प्रकरण के 07 आरोपियो को गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया। आरोपीगण- (1) निहाल सिंह पिता -निलेश सिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष साकिन सांईस काॅलेज के सामने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी मकान नंबर 01 शिवपुरी थाना फिजिकल, जिला शिवपुरी (म.प्र.) हाॅल मुकाम- खारचा बाणगंगा ब्रीज के पास इंदौर (म0प्र्र0) (2) निलेश सिंह राजपूत पिता स्व. मंजीत सिंह राजपूत उम्र 56 वर्ष साकिन सांईस काॅलेज के सामने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी मकान नंबर 01 शिवपुरी थाना फिजिकल, जिला शिवपुरी (म.प्र.) (3) अजय जाटव पिता श्रीलाल जाटव उम्र 23 वर्ष साकिन कमलागज कोसीपुरा, पुरानी कलारी के पास शिवपुरी, थाना फिजिकल, जिला शिवपुरी (म.प्र.) (4) अभिषेक जाटव पिता विनोद जाटव उम्र 20 वर्ष साकिन कमलागंज कोसीपुरा पुरानी कलारी के पास शिवपुरी, थाना फिजिकल जिला शिवपुरी (म.प्र.) (5) श्रीमती गीता राजपूत पति निलेश राजपूत उम्र 45 वर्ष साकिन सांईस काॅलेज के सामने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी मकान नंबर 01 शिवपुरी (म.प्र) (6) मुकेश पाल पिता कांशीराम पाल उम्र 22 वर्ष साकिन रियाई थाना खनिया, जिला शिवपुरी (म.प्र.) (7) जितेन्द्र सोलंकी पिता बंद्री लाल सोलंकी उम्र 20 वर्ष साकिन सुंदर नगर गली नंबर 01 बाणगंगा जिला इंदौर (म.प्र.) से गिरफ्तार किया कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त प्रकरण मे आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रनचिरई श्री चेतन साहू, थाना प्रभारी महामाया निरीक्षक श्री डिलेष्वर चंद्रवंषी ,थाना प्रभारी अजाक/महिला सेल निरीक्षक श्रीमति पद्मा जगत , सउनि कमलेष साहू , सउनि अजित महोबिया , सायबर सेल से प्रधान आर. भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आर. रूमलाल चुरेन्द्र , आर. विपिन गुप्ता , आर. राहुल मनहरे ,आरक्षक पुरन प्रसाद देवांगन, मिथलेश यादव, योगेश पटेल ,महिला आर. सरस्वती चैरे,महिला आर.अनिता साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। *बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*बालोद… जिला बालोद के रनचिरई थाना क्षेत्र से. 03 गुमशुदा लड़कियो को बालोद पुलिस द्वारा इंदौर (म0प्र0) और अहमदाबाद (गुजरात) से दस्तयाब किया गया।
फोन एवं फेसबुक के माध्यम से संम्पर्क कर प्रेम प्रसंग व शादी का झांसा देकर आरोपी ने गुमषुदा बालिका कों अपने मित्र के पास भेज दिया था। उसके बाद उसकी सहेली को नौकरी लगाने का झांसा देकर अपने पास बुला लिया था।
थाना एवं सायबर सेल बालोद की संयुक्त टीम द्वारा म0प्र0 एवं गुजरात जाकर प्रकरण के आरोपी उसके माता-पिता, मित्र और सहयोगियों कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर बालोद लाया गया।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना रनचिरई के गुम इंसान क्रमांक 24/2020, 08/2021, 09/2021 के प्रकरण में तीन लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर गुमशुदा एवं संदेही के संबध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर गुमशुदा की पता तलाष हेतु टीम इंदौर म0प्र0 रवाना किया गया था ।03 गुमशुदा लड़कियों को इंदौर तथा अहमदाबाद से दस्तयाब कर जिला बालोद छ.ग. लाया गया। गुमशुदा लड़कियों को बालोद लाकर घटना के संबध मे जानकारी लेने पर लड़कियों द्वारा अपने कथन में बताया गया कि वह लोग फोन व फेसबुक के माध्यम से आरोपी निहाल सिंह के सम्पर्क में आयें। आरोपी द्वारा गलती से अंजान नम्बर पर मिस काॅल के बाद आरोपी अक्सर फोन लगाकर बात करता था।
आरोपी निहाल सिंह द्वारा गुमशुदा से प्यार करता हू, तूमसे शादी करूगा कहकर, अपनी बीमारी के ईलाज हेतु 41000 रूपये 04 खातों में जमा करवाया और अपने साथ 40000 रूपये लेकर आना कहकर, नागपुर बुलाकर आरोपी निहाल सिंह उम्र 20 वर्ष उसे अपने साथ इंदौर ले गया। उसके साथ शारीरिक संबध बनाकर शादी का झांसा देकर शिवपुरी अपने माता पिता के घर ले गया। उसके एटीएम ,पासबुक भी अपने पास रख लिये थे। वहां शादी का सबूत के नाम पर नोटरी बनाकर अपने घर पर रख कर निहाल व उसके पिता निलेष सिंह के द्वारा गुमशुदा से शारीरिक संबध बनाया। इसके बाद निहाल सिंह ने उस गुमशुदा लड़की को अपने मित्र मुकेश पाल निवासी शिवपुरी म.प्र. के पास भेज दिया था। जिसे मुकेष पाल अपने साथ अहमदाबाद गुजरात ले गया। इसके बाद निहाल सिंह ने गुमशुदा की अन्य 02 सहेली को नौकरी दिलाने का झांसा देकर इंदौर बुलाकर किराये के मकान पर रखा था। जिसे बालोद पुलिस द्वारा दस्तयाब किया गया। आरोपियों के विरूद्व थाना रनचिरई में अपराध क्रमांक-42/2021 धारा-360,368,368,370।(2),376(2)(द)ए420 ,323,506,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले को गभींरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर पोर्ते एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिन्हा के पर्वेक्षण में थाना महामाया प्रभारी श्री डिलेष्वर चंद्रवंषी के नेतृत्व में थाना रनचिरई एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित कर टीम को आरोपियों के पतासाजी हेतु दिगर राज्य गुजरात एवं भेजा गया था जिसमें टीम द्वारा अहमदाबाद गुजरात एवं शिवपुरी , इंदौर म0प्र0 से प्रकरण के 07 आरोपियो को गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया।
आरोपीगण- (1) निहाल सिंह पिता -निलेश सिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष साकिन सांईस काॅलेज के सामने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी मकान नंबर 01 शिवपुरी थाना फिजिकल, जिला शिवपुरी (म.प्र.) हाॅल मुकाम- खारचा बाणगंगा ब्रीज के पास इंदौर (म0प्र्र0)
(2) निलेश सिंह राजपूत पिता स्व. मंजीत सिंह राजपूत उम्र 56 वर्ष साकिन सांईस काॅलेज के सामने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी मकान नंबर 01 शिवपुरी थाना फिजिकल, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
(3) अजय जाटव पिता श्रीलाल जाटव उम्र 23 वर्ष साकिन कमलागज कोसीपुरा, पुरानी कलारी के पास शिवपुरी, थाना फिजिकल, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
(4) अभिषेक जाटव पिता विनोद जाटव उम्र 20 वर्ष साकिन कमलागंज कोसीपुरा पुरानी कलारी के पास शिवपुरी, थाना फिजिकल जिला शिवपुरी (म.प्र.)
(5) श्रीमती गीता राजपूत पति निलेश राजपूत उम्र 45 वर्ष साकिन सांईस काॅलेज के सामने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी मकान नंबर 01 शिवपुरी (म.प्र)
(6) मुकेश पाल पिता कांशीराम पाल उम्र 22 वर्ष साकिन रियाई थाना खनिया, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
(7) जितेन्द्र सोलंकी पिता बंद्री लाल सोलंकी उम्र 20 वर्ष साकिन सुंदर नगर गली नंबर 01 बाणगंगा जिला इंदौर (म.प्र.) से गिरफ्तार किया कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त प्रकरण मे आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रनचिरई श्री चेतन साहू, थाना प्रभारी महामाया निरीक्षक श्री डिलेष्वर चंद्रवंषी ,थाना प्रभारी अजाक/महिला सेल निरीक्षक श्रीमति पद्मा जगत , सउनि कमलेष साहू , सउनि अजित महोबिया , सायबर सेल से प्रधान आर. भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आर. रूमलाल चुरेन्द्र , आर. विपिन गुप्ता , आर. राहुल मनहरे ,आरक्षक पुरन प्रसाद देवांगन, मिथलेश यादव, योगेश पटेल ,महिला आर. सरस्वती चैरे,महिला आर.अनिता साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed