मोहन ढिढ़ी ने दिया बड़ा बयान , कांग्रेसी नेताओं को जयंती स्थल पर नही दिया जायेगा स्थान
सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष श्री मोहन लाल ढिढ़ी ने दिया बड़ा बयान , कांगेसी नेताओ को जयंती स्थल पर नही दिया जायेगा स्थान
पत्रकार : – उरेन्द्र साहू गरियाबंद , गरियाबंद | सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहन लाल ढीढी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिया बड़ा बयान , मोहन ढिढ़ी ने पत्रकारों को बताया , कि अभी कुछ दिन पहले धरमपुरा (कवर्धा) मामले में सतनामी समाज के गुरुद्वारा को कांग्रेस सरकार द्वारा तोड़ा गया है जिससे सतनामी समाज के युवा जिला अध्यक्ष ने जताया आक्रोश एवं वहां के महिला एवं पुरुषों के ऊपर बर्बरता पूर्वक सरकार के द्वार लाठीचार्ज किया गया जो कि पूरे छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज को बहुत ज्यादा दुःख पहुंची है और सभी में अभी तक काफी आक्रोश की भावना है । बता दे कि अभी पन्द्रह दिन पहले से लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भीम रेजीमेंट के द्वारा दिए जा रहे हैं फिर भी सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आया है मोहन ढिढ़ी यह भी बताया कि इस तरह के मामले पहली बार नही है । इससे पहले विधानसभा से मिनीमाता का नाम भी हटाया गया है । कांग्रेस सरकार लगातार अभी सतनामी समाज के विरोधी सरकार बनते जा रहे हैं । मोहन ढिढ़ी ने सीधे कांग्रेस सरकार को निशाना साधा है की गुरुद्वारा को तोड़ा जाना मतलब सतनामी समाज के एक एक लोगो का दिल तोड़ा इसकी भरपाई करनी होगी । और गुरु घासीदास जयंती में किसी भी कांगेसी नेता को स्थान नही दिया जाएगा । जय सतनाम ,