दिपावली पर्व के मद्देनजर आज दिनांक 20.10.2022 से 26.10.2022 तक सदर बाजार बालोद में सुबह 09.00 बजे रात्रि 11.00 बजे तक चारपहिया बड़ी वाहने एवं छोटी वाहनों पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी. बुधवारी बाजार आने वाले आम जनता के लिए पार्किंग स्थल कन्या शाला स्कूल, बजरंग अखाड़ा, बाल मंदिर स्कूल, पशू चिकित्सालय ऑफिस, जनपद पंचायत, पुराना नगर पालिका में वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है. आम नागरिकों से निर्धारित पार्किंग स्थलों में वाहन पार्किंग करने एवं व्यपारीयों से अपने दुकानों के सामने पार्किंग के पर्याप्त स्थान रखने की अपील किया गया..
बालोद– पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर एवं उप...