*रायपुर राजधानी में डॉ.संजय जैन इंडियन वेटनरी हॉस्पिटल का शुभारंभ …* *पूरे छत्तीसगढ़ में पहली बार डॉग , कैट व अन्य एनीमल के लिए शानदार व्यवस्था…*
*रायपुर राजधानी में डॉ.संजय जैन इंडियन वेटनरी हॉस्पिटल का शुभारंभ …*
*पूरे छत्तीसगढ़ में पहली बार डॉग , कैट व अन्य एनीमल के लिए शानदार व्यवस्था…*
पढ़िए पूरी खबर …
रायपुर – आज सिविल लाइन छत्तीसगढ़ कॉलेज के सामने डॉ. संजय जैन इंडियन वेटनरी हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ पूरे छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा कि एनीमल के लिए अत्याधुनिक सुविधा के साथ डॉग, कैट व अन्य एनीमल को स्वास्थ व केयर संबंधित उपचार दिया जाएगा यहां नहलाने धुलाने व बालों की अच्छी कटिंग नाखूनों की कटिंग
फूड और मेडिसिन की अच्छी व्यवस्था के साथ तीन मंजिला बिल्डिंग में अनेकों एरिया देखने को मिलता है जैसे –
कैट बोर्डिंग एरिया, फूड एरिया, मेडिकल यूनिट एरिया , ओपीडी एरिया आदि उपलब्ध है।
शुभारंभ के इस अवसर पर एनीमल से प्रेम भाव व उनकी देख रेख कर अपने घरों में रखकर उनको पालते है और वास्तव में एनीमल प्रेमी है उनको भी सम्मानित भी किया गया ।
शुभारंभ के इस मौके पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल , दक्षिण विधायक सुनील सोनी , पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा , डॉ. संजय जैन , राजेश अग्रवाल , संतोष जैन, डॉ.पलाश जैन ,अमिताभ दुबे
शिवशंकर सोनपिपरे आदि उपस्थित रहे।