सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा दो दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का कार्यक्रम. बेरला जिला बेमेतरा. में हुआ संपन्न.
बेमेतरा. रायपुर.. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा बेरला जिला बेमेतरा में एक दो दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बेरला की अध्यक्ष श्रीमती हीराबाई वर्मा रहीं तथा नगर पंचायत बेरला के अध्यक्ष श्री रासबिहारी कुर्रे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की साथ ही शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला की प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न स्कूल कालेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।इस अवसर पर एक जन जागरुकता रैली को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो नगर का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई। कार्यक्रम स्थल पर मां कारोकन्या महिला स्व सहायता समूह द्वारा विभिन्न उत्पादों का स्टाल लगाया गया है, वहीं स्थानीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषाहार प्रदर्शनी लगाई गई है। विद्यार्थियों के लिए आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर आज एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 20 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम स्थल पर प्रश्न मंच का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को तत्काल पुरस्कार दिया जा रहा है। विभाग के पंजीकृत गीत एवं नाटक दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जा रहे हैं।इस कार्यक्रम के अंतिम दिन कल विद्यार्थियों के लिए निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।