अमरीकला से धनेली सड़क. हो गया है जगह जगह जर्जर. राहगीर हो रहे हैं परेशान . जगह जगह हो गया है गड्ढा . दो तीन वर्ष भी नहीं टीका प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का यह सड़क …
बालोद गुरूर. जिले के गुरूर से अरमरी कला सड़क ईन दिनों जानलेवा साबित हो रहा है. रोज कोई ना कोई गड्ढों मे गिर कर घायल हो जा रहे हैं. लगभग दो वर्ष पहले करोड़ों रुपये की लागत से प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उक्त सड़क निर्माण कराया गया है. जो अब ज़वाब दे रहा है. जगह जगह गड्ढे हो गए हैं जिसका परिणाम सड़क पर चलने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. विभागीय अधिकारियों के अनदेखी के चलते पूरा सड़क जर्जर हो गया है. सड़क निर्माण कंपनी 5 वर्ष के सम्पूर्ण देखरेख में कार्य करती है. अब बड़ा सवाल यह है कि. आखिर सड़क निर्माण के दौरान विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में ही निर्माण होता है कि सिर्फ ठेकेदारों के भरोसे कार्यो को छोड़ दिया जाता है. अगर ठेकेदारों के भरोसे छोड़ दिया गया था. तो लाजमी है दो से तीन वर्षो में सड़क का जर्जर होना. अगर विभागीय अधिकारियों के सही देख रेख मे निर्माण हुआ है तो इतना कम समय में सड़क का जर्जर होना एक बड़ा ही गंभीर विषय है. शासन प्रशासन को एसे ठेकेदार एवं संबंधित विभाग के कर्मचारियों के ऊपर कड़ी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. और सड़क निर्माण पर जो खर्च दर्शाया गया है. उनके खर्चो व बिल बाउचर को तत्काल निरस्त कर देना चाहिए. ताकि शासन के रुपये पैसों का बंदरबांट ना हो सके..