पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर थाना प्रभारियों के द्वारा जिले के समस्त बैंको को चेक कर सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। बैंक चेकिंग के दौरान बैंक मैनेजर एवं स्टाफ को बैंक सुरक्षा के सभी मापदंडों पर ध्यान देने कमियों को पूरा करने समझाइस दिए गए. आगामी दीपावली त्यौहार हेतू खाताधारकों द्वारा बैंकों से राशि निकालने के दौरान किसी प्रकार की लूट घटना से बचने सुरक्षा हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए..

0
Spread the love

बालोद–श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठोर के निर्देशन में व समस्त राजपत्रित अधिकारी जिला बालोद के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने थाना क्षेत्रों की सभी बैंको को लगातार चेक किया जा रहा है आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए खाताधारकों के द्वारा बैंकों से राशि निकालने के दौरान किसी प्रकार की लूट घटना न हो तथा ऐसी घटना से बचने सुरक्षा हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

बैंक प्रबंधकाें से उनके बैंक के अंदरूनी एवं बाहरी परिसर में CCTV कैमरा लगाने एवं उसकी उचित रखरखाव, बैंक व एटीएम में अनिवार्य रूप से सुरक्षा गार्ड तैनात करने तथा आपातकालीन साइरन लगाने, नजदीकी पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाना का मोबाईल नंबर सभी बैंक एटीएम में एड करने, बैंकिग परिसर में संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने व ऐसी सूचना त्वरित नजदीकी पुलिस थाने को देने, जैसे बैकिंग एटीएम सुरक्षा मापदंडो का जायजा लेकर उनके उचित सुरक्षा हेतु समस्त प्रबंधकों को सुझाव दिए गए, तथा ऑनलाइन/फाइनेंशियल फ्रॉड से बचाव हेतु अवेयरनेस खाता से संबंधित गोपनीय जानकारी एटीएम पिन, कार्ड नंबर, सीवीवी कोड, किसी अनजान व्यक्ति को साझा न करने, थर्ड पार्टी मोबाईल बैंकिंग UPI फोनपे, गुगलपे, जैसे एप्स का सुरक्षित उपयोग करने बैंक खाताधारकों की फाइनेशियल सुरक्षा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed