बहाना बनाना बंद करे भूपेश सरकार नियुक्ति की निश्चित तारीख बताएं कोमल हुपेंडी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
सरकार जल्द नियुक्ति दे नहीं तो पूरे प्रदेश के युवा करेंगे आंदोलन- *तेजेन्द्र तोड़ेकर* यूथ अध्यक्ष आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति व प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों की तत्काल भर्ती के मुद्दे पर आमरण अनशन का दूसरा दिन, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी आमरण अनशन पर बैठे है उनके समर्थन में आज छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी.एड, बी.एड, संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाऊद खान, प्रदेश सचिव सुशांत धराई, तामेश्वर साहू, अनिल साहू, भूपेंद्र मिश्रा, अमरचंद साहू के साथ अनशन स्थल समर्थन देने पहुँचे व सभी ने कोमल हुपेंडी जी के साथ एक दिन के उपवास में बैठने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कोमल हुपेंडी ने कहा की अभ्यर्थियों को धोखे में न रखकर प्रदेश सरकार उनकी नियुक्ति की निश्चित तारीख बताये वित्तीय स्थिति तो बहाना है प्रदेश सरकार अभ्यर्थियों को नियुक्ति हि नही देना चाहती ।
यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि एक हि दिन में 5000 से अधिक युवाओं ने मिसकॉल करके इस अनशन को समर्थन दिया, आम आदमी पार्टी द्वारा इस बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक मिसकाल केम्पेन चलाया जा रहा है । जिसका नंबर है 6263230333 हैं। इस नंबर पे मिसकॉल करके इस मुहिम से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा जुड़ सकते है।