धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था की जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों को- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान स्टैगिंग और बारदानों में स्टैम्पिंग कराने की जिम्मेदारी जिला अधिकारियों को सौपी है। उन्होंने कहा है कि पंचायतवार नियुक्त नोडल अधिकारी संबंधित पंचायत के अंतर्गत आने वाले धान उपार्जन केन्द्रों में लम्बाई 15 ग् चैड़ाई 12 ग् ऊंचाई 25 अथवा उपलब्ध स्थानों के आधार पर धान का स्टैगिंग करायेंगे। इससे बारदाना की गणना के आधार पर उपार्जन केन्द्र में खरीदे गये धान की मात्रा की जानकारी ली जा सके। उन्होंने कहा कि बारदाना पंजी का अवलोकन व जांच भी किया जाए। उन्होंने उक्त कार्य आगामी तीन दिनों के भीतर करा लेने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा कि नोडल अधिकारी उपार्जन केन्द्रों में आने वाले किसानों को यह समझाईश देवे कि वे किसी प्रकार की अफवाह में ध्यान न देवे। उपार्जन केन्द्रों में व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार 15 फरवरी तक सभी किसानों का धान खरीदेगी। कलेक्टर श्री धावड़े आज अधिकारियों की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में उक्त आशय के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों को यह भी अवगत कराये कि वे अपने स्वयं की ऋण पुस्तिका धान बिक्री हेतु किसी अन्य अवांच्छित व्यक्ति को उपलब्ध न करावे। यदि किसान के ऋण पुस्तिका से कोई दूसरे व्यक्ति धान बिक्री करते पाये जाने पर संबंधित किसान आगामी वर्ष धान बिक्री के लिए अपात्र माने जा सकते हैं। कलेक्टर ने जन चैपाल से संबंधित लंबित आवेदनों को प्राथमिकता के साथ समयावधि में निराकृत करने कहा। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को रोजगार गारंटी कार्यो में मजदूरों की संख्या बढ़ाने और सभी स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। साथ ही गौठानों में पशुओं के लिए किसानों से पैरा दान कराने पर भी जोर देने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार, जिला पंचायत के सीईओ श्री आर.के. खुटे, एसडीएम सर्वश्री जे.आर. चैरसिया, श्री जी.डी. वाहिले, श्री भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed