*शक्ति विधायक माननीय रामकुमार यादव का ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित करने बाबत*
*शक्ति विधायक माननीय रामकुमार यादव का ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित करने बाबत*
रायपुर – 2 दिसम्बर 2022 छत्तीसगढ़ विधानसभा में सर्व सम्मति से 27%ओबीसी आरक्षण संशोधित किये जाने विधेयक पारित किया जाकर राजभवन रायपुर को भेजी गई थी।
जो अभी तक राजभवन अटका हुआ है इस संबंध में माननीय रामकुमार यादव जी चंद्रपुर विधायक के द्वारा वर्तमान सत्र विधानसभा में निर्भिज्ञता के साथ ओबीसी समाज के अधिकारों की बात 27% ओबीसी की लम्बित आरक्षण को महामहिम राज्यपाल महोदय से अतिसिघ्र हस्ताक्षर करने के संबंध में बात रखा गया था, वर्तमान में 90 विधायक हैं उनमें 35 विधायक ओबीसी समाज से आते हैं और 6 मंत्री ओबीसी समाज के है फिर भी किसी विधायक मंत्री द्वारा लम्बित 27% आरक्षण के विषय में विधानसभा में बात नहीं रखा गया विधायक रामकुमार यादव जी द्वारा रखा इस लिए ओबीसी महासभा जिला इकाई शक्ति के समस्त पदाधिकारी के द्वारा विधायक महोदय जी का आज दिनांक 31/03/2025 दिन सोमवार को ग्राम ग्राम जगमहन में धन्यवाद आभार प्रकट कर सम्मानित किया ।
हम ग्राम जगमहन के लोगों के द्वारा एवं खेमराज कश्यप जिला अध्यक्ष मल्दा निवासी ओबीसी महासभा के द्वारा विधायक महोदय जी के सम्मान कार्य को करने वाले ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के सभी साथियों के इस कार्यक्रम का भुरी भुरी प्रशंसा करते हैं।