आस्था व सक्षम के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर मिला एक्सीलेंस अवार्ड

0
Spread the love

दंतेवाड़ा/गीदम:-
भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा विज्ञान प्रसार, विज्ञान भारती, सीएसआईआर, इसरो, डीआरडीओ, एम्स, एआईसीटीई, आईसीएआर, डीएई और पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से 5वें भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आई आई एस एफ) 2019 का आयोजन बिश्व बंगला कन्वेंशन सेंटर और साइंस सिटी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले के जवांगा एजुकेशन सिटी से आस्था विद्या मंदिर के एक शिक्षक अमुजूरी बिश्वनाथ व चार विद्यार्थियों राहुल मरकाम, रूद्र विजय उदगिरवा, नागेन्द्र पटनायक, रोहित मोडियामी ने “नव भारत निर्माण, विज्ञान में नई सीमाएं का आमने सामने, और सहायक तकनीक सम्मेलन” में हिस्सा लिए।


वहीं सक्षम आवासीय विद्यालय से एक शिक्षक केवल देशमुख व दो विद्यार्थियों लालुराम ताती व मनोज मंडावी ने भी हिस्सा लिए।
आईआईएसएफ 2019 में 28 विभिन्न विभागों पर सम्मेलन हुआ । जिसमें आस्था विद्या मंदिर के राहुल मरकाम और रुद्र विजय उदगिरवार के द्वारा बनाई गई “हरी उत्पादों द्वारा प्लास्टिक की बदलाव” पर अभिनव परियोजना का नव भारत निर्माण प्रतियोगिता के लिए चुना गया और प्रदर्शनी भी लगाई गई। सीएसआईआर-भारत के द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नागेन्द्र पटनायक, रोहित मोडियामि और लालुराम ताती को राष्ट्रीय स्तर पर सीएसआईआर, भारत सरकार के महानिदेशक डॉ शेखर सी मंदे के द्वारा एक्सीलेंस अवॉर्ड प्राप्त हुआ।
विद्यार्थियों और शिक्षकों का उत्तम प्रदर्शन हेतु भूटान, अफ़गानिस्तान, मालदीव के मंत्रियों और भारत विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मणिपुर के शिक्षा मंत्री श्री थोकचोम राधेश्याम सिंह और भारत डीएसटी सचिव प्रो आशुतोष शर्मा, एनआईएससीएआर के निदेशक डॉ मनोज पटैरिया, विज्ञान भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विजय भाटकर के द्वारा प्रसांस पत्र व सराहना मिली है। इस अवसर पर आस्था के प्राचार्य संतोष प्रधान, सक्षम के सुपरिटेंडेंट प्रमोद कर्मा और कर्मचारियों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed