*पहला हाईटेक ‘ब्यूटी कैफे का हुआ शुभारंभ*
*पहला हाईटेक ‘ब्यूटी कैफे का हुआ शुभारंभ*
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के सचिव श्री रंजीत सिंह ने कहा, चाहे महिला हो या पुरुष, हर किसी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा हमेशा बेदाग और ग्लोइंग नजर आए। लेकिन अगर चेहरे पर झाइयां हो जाए, तो यह सपना अधूरा ही रह जाता है।।खूबसूरत दिखना सभी को अच्छा लगता है खासकर युवाओं में। इन्हीं को ध्यान रख कर ट्रीज ट्रेंड्स सैलून दिल्ली वालों के लिए खुला है जो पहला अत्याधुनिक ‘ब्यूटी कैफे’ है। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा, राजधानी को आज एक नया तोहफा मिला जब शांति नगर, नागिया पार्क गोल चक्कर स्थित यह नया सैलून दिल्ली को मिला। यह अनूठा स्टार्टअप हूंजॉय किड्स नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की एक यूनिट है, जिसे आज औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। इस भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में भारत सरकार, दिल्ली सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य जन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अभिनव पहल की सराहना की।इस अवसर पर ब्यूटी कैफे के डायरेक्टर श्री नीरज गिरी ने बताया कि, “दिल्ली में यह अपनी तरह का पहला ब्यूटी कैफे है, जिसमें आधुनिक तकनीक, सुविधाएं और ग्राहकों के अनुभव को पूरी तरह नए स्तर पर ले जाने का प्रयास किया गया है। इससे पहले बुराड़ी में पहला ब्यूटी कैफे शुरू किया गया था, जिसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। उसी सफलता से प्रेरित होकर आज यह दूसरा कैफे खोला गया है। भविष्य में दिल्ली-एनसीआर में 15 और ब्यूटी कैफे खोलने की योजना है।”
गिरि ने कहा, इस ब्यूटी कैफे की विशेषताएं इसे अन्य पारंपरिक सैलून से अलग बनाती हैं। यहां एक बार में 16 ग्राहकों को सेवा देने की सुविधा। है।vएक साथ चार दुल्हनों का मेकअप संभव। 16 टैबलेट्स, फ्री वाई-फाई, और शांत वातावरण, ताकि ग्राहक ब्यूटी ट्रीटमेंट के साथ-साथ अपना ऑफिस वर्क भी कर सकें।कांप्लिमेंट्री सुविधाएं: फ्री कॉफी, एक घंटे की प्रतीक्षा पर फ्री लंच।सेल्फी पॉइंट और प्रोफेशनल फोटोग्राफी: सोशल मीडिया प्रेमियों के लिए स्टील व वीडियो कैमरामैन उपलब्ध।विजनरी इफेक्ट लाइट्स: मेकअप या हेयरकट के दौरान शीशे के सामने की लाइट ग्राहक के मूड के अनुसार अपने आप एडजस्ट होती है।पूर्णतः हाइजेनिक माहौल और फ्री पार्किंग की सुविधा भी मौजूद है।युवाओं के ट्रेंड को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ब्यूटी कैफे से 60 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे यह स्टार्टअप सामाजिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण साबित होगा।