आयुर्वेदाचार्य गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख ने रिटायर्ड सैनिकों के साथ की मुख्यमंत्री विष्णु देव से सौजन्य मुलाकात
,,,छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड भारतीय सैनिकों का राष्ट्रीय पर्वों में सम्मान किए जाने की रखी मांग
,, मुलाकात के दौरान गुरुदेव ने सेना के लिए मदद की मंशा भी जताई
फोटो
बालोद। जिले के प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य, नाड़ी वैद्य व समाजसेवी गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख के नेतृत्व में सेवानिवृत्ति फौजियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। चर्चा में मांग रखी कि स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के आयोजनों में रिटायर्ड फौजियों का सम्मान किया जाए। इसके लिए जिलाधीशों को निर्देशित किया जाए। मुख्यमंत्री ने इस पर आश्वासन भी दिया। मुलाकात के दौरान गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख ने देश की सेना के लिए मदद की मंशा भी जताई जिसका मुख्यमंत्री ने सराहना की।
शनिवार को अनेक रिटायर्ड फौजियों ने बालोद जिले के प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य, आयुर्वेदाचार्य व समाजसेवी गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास में मुलाकात की। चर्चा के दौरान रिटायर्ड फौजियों ने मांग रखी कि जिला मुख्यालयों में आयोजित स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के प्रमुख आयोजनों में क्षेत्र के रिटायर्ड फौजियों का सम्मान किया जाए। उन्हें उचित स्थान भी प्रत्येक समारोह में दिया जाए। फौजियों की बातों को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इस संबंध में पहल की जाएगी। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान वर्तमान में सेना की पराक्रम की चर्चा करते हुए गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख ने सेना के लिए मदद की भी अपनी इच्छा जताई जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की और इसे अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख (भेड़ी,सुरेगांव )के साथ पूर्व सैनिकों में पूर्व सैनिक ऑनरेरी कैप्टन जगमोहन साहू, पूर्व सैनिक,नायक रवि कुमार साहू, पूर्व सैनिक, हवलदार राजेश कुमार जैन, पूर्व सैनिक, हवलदार युवराज नेताम, पूर्व सैनिक हवलदार कौशल कुलदीप, पूर्व सैनिक सूबेदार एसपी त्रिपाठी, पूर्व सैनिक हवलदार अनिल कुमार पांडे, शिवेंद्र साहू, सोनल साहू, ओम प्रकाश साहू पूर्व प्रदेश संयोजक युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर, डॉ योगेंद्र कुमार साहू पूर्व संगठन सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश संध, सुरेश कुमार तेता सरपंच ग्राम पंचायत गोल कुम्हड़ा, ललित साहू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, डॉ योगेंद्र कुमार साहू , गोपी कश्यप आदि उपस्थित थे।