भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन 2019 में आस्था के शिक्षक व चार विद्यार्थियों का चयन हुआ

0
Spread the love

भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान उत्सव (आईआईएसएफ) जो विकसित राष्ट्र की ओर विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए भारत का एक अनूठा मंच है। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के द्वारा विज्ञान भारती और विज्ञान प्रसार के सहयोग से विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित (स्टीम) के साथ सार्वजनिक रूप से जुड़ने के लिए आईआईएसएफ को व्यवस्थित किया। दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी में स्थित आस्था विद्या मंदिर के शिक्षक अमुजूरी बिश्वनाथ के साथ विद्यार्थियों राहुल मरकाम, रूद्र विजय उदगिरवा, नागेन्द्र पटनायक और रोहित मोडियामी का चयन आईआईएसएफ 2019 केलिए हुआ है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में विश्व बंगला कन्वेंशन केंद्र और विज्ञान सिटी में 5 से 8 नवंबर 2019 तक आयोजित होने वाला विज्ञान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस साल आईआईएसएफ में 28 विषयो पर सम्मेलन होगा। आस्था विद्या मंदिर के विद्यार्थियों राहुल मरकाम और रुद्र विजय उदगिरवार के द्वारा बनाई गई “हरी उत्पादों द्वारा प्लास्टिक की बदलाव” पर अभिनव परियोजना का नव भारत निर्माण प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। वही शिक्षक के साथ 4 छात्रों का चयन “विज्ञान में नई सीमाएं का आमने सामने” और “सहायक तकनीक सभा” केलिए हुआ है।

शिक्षक अमुजूरी बिश्वनाथ का चयन “विज्ञानीका – अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान साहित्य महोत्सव” और “उद्योग शिक्षा सम्मेलन” में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ स्तर पर हुआ है। चयनित शिक्षक और विद्यार्थियों को आईआईएसएफ 2019 के तरफ से पुष्टिकरण पत्र और निमंत्रण प्राप्त हुआ है। आईआईएसएफ के हिस्से के रूप में गिनीज बुक विश्व रिकॉर्ड सहित एक अंतरराष्ट्रीय विज्ञान घटनाओं में शामिल होंगे। यह प्रयास है की भारत को विश्व गुरु बनने की ओर वे अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय मंत्रियों, अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ वैज्ञानिक ज्ञान, कौशल, रचनात्मकता, महत्वपूर्ण सोच, समस्या सुलझाने, नवाचार और टीमवर्क पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष प्रधान और शिक्षक कर्मचारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed