ईलाज के दौरान हुई तेंदुएं की मौत, 4 दिनों से फैला रखा था आतंक- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
गरियाबंद- जिले में बीते 4 दिन से खरहरी गांव में आतंक मचाने वाला और लोगों पर हमले का प्रयास करने वाला तेंदुआ आखिरकार पकड़ा गया. और उसकी गंभीर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इसे नंदनवन भेजा जा रहा था और इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. गौरतलब है, कि बीते 3 दिन से भूखा प्यासा था और डिहाइड्रेशन का शिकार हो चुका था. जहां नंदनवन से पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टर ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया फिर पिंजरे में डालकर उसकी स्थिति का आकलन किया तब उसकी गंभीर समस्याओं का पता चला. तत्काल उसे नंदनवन नंदनवन इलाज के लिए ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.
पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई है कि तेंदुए के पीठ और पीछे के दाएं पैर पर चोट के निशान हैं जिससे फैक्चर हो गया था जिसके चलते वह लगातार गांव में आ रहा था और लगातार मवेशियों व इंसानों पर आक्रमण करने का प्रयास कर रहा था. जिससे लोगों में दहशत वह आक्रोश बैठ गया था. जानकारी के लिए बता दें कि तेंदुआ वन्य प्राणी में शेड्यूल वन का प्राणी आता है. जिसके कारण उसका एक अपना अलग महत्व है.