समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2023-24 मैं नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने ग्राम कोदोभाट अमलीपदर के किसान ने जिलाधीश, खाद्य अधिकारी,,डीएमओ व जिला जनपद अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के समक्ष ज्ञापन
समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2023 24 मैं नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने के लिए ग्राम कोदो भाट के किसानों ने जिलाधीश,,खाद्य अधिकारी डीएमओ,, व जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के समक्ष किसानों ने ज्ञापन सौंपा,, अमलीपदर कोदो भाट विकास खंड मैनपुर गरियाबंद छ. ग. के समस्त ग्रामवासी है,, इस ग्राम पंचायत कोदो भाठा के कृषक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमलीपदर पंजीयन क्रमांक 1632 मैं पंजीकृत किसान है क्योंकि हमारे ग्राम पंचायत को दो भाटा में किसानों की संख्या तकरीबन 200 है एवं पंजीकृत रकबा 520.00 हेक्टेयर भूमि है हमारे ग्राम पंचायत को दो भाटा के समस्त किसानों द्वारा धान खरीदीउपार्जन केंद्र खोलने के लिए पूर्ण सहमति प्रदान करते हैं तथा उक्त नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने हेतु पर्याप्त भूमि उपलब्ध कराने हेतु सहमति दिया जाता है नवीन उपार्जन केंद्र खोले जाने की स्वीकृति मांगी हुई है संलग्न प्रतिलिपि में भूमि का खसरा,,पाच शाला,, b1 की छाया प्रति,, समस्त किसान की सहमति पत्र ग्राम पंचायत प्रस्ताव कॉपी संप्रेषित प्रतिलिपि,,शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक गोहरा पदर विनीत समस्त कृषक को दो भाटा तुलाराम जगत अब्दुल हलीम खान नील राम नेताम शील चंद धन साए पटेल चेंसी ध्रुव चतुर सिंह तुलाराम जगत लीलाराम चुन्नू राम शत्रुघ्न भोज लाल खगेश्वर मोहनलाल गोरेलाल मनसाय नेताम अजीज खान हेम कुमार मांझी भुनेश्वर यादव नंदलाल नायक युवराज नायक सोहन बैकुंठ लकी दर बीसी पदु राम ठाकुर दर्जा यशवंत माधव धनु राम बघेला कालूराम बीसी सुशीला बेसी जगदीश जगत चीनू धर्म सिंह नायक गणेश राम नाक बुंदिया बालम तोरण पुनीत राम उमाकांत ठाकुर मजित,, मंदिर नागेश गणेश राम तरुण ध्रुव रन साय,, संधर ओक सिँह दुर्जन सिंह कैलाश मरकाम अंकुर स्वामी राम सदाराम टीकम नेताम जगन्नाथ छविराम भागीरथी धनीराम डबल सिंग़ जगमोहन नर्सिंग सभी कृषक शामिल थे,,