शिक्षकर्मियों के संविलियन शिविर का शिक्षा सचिव अचानक पहुंचकर किया निरीक्षण
शिक्षकर्मियों के संविलियन शिविर का शिक्षा सचिव अचानक पहुंचकर किया निरीक्षण
शिविर में विभाग के अधिकारियों ली जानकारी, दिया दिशा निर्देश
दो दिवसीय शिविर मंे 810 शिक्षकर्मियों की संविलिय प्रक्रिया हुई पूर्णबेमेतरा – राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देश पर शिक्षाकर्मियों की संविलियन प्रक्रिया हेतु शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में लगाये गये शिविर का स्कूल शिक्षा सचिव एस प्रकाश ने कलेक्टर महादेव कावरे के साथ मिलकर औचक निरीक्षण करते हुए संविलियन प्रक्रिया के बारे में शिक्षा विभाग के मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली इसके अलावा स्कूल के विभिन्न कमरो में जाकर संविलियन संबंधित कार्यो के बारे में दिशा निर्देश दिये। साथ ही कन्या शाला में समस्याओं के संदर्भ में अवगत भी हुए और उन समस्याओं के निराकरण करने का अस्वस्त किया।
बता दे कि जिले के सभी ब्लाॅक मुख्यालयों में 14 व 15 जुलाई तक दो दिवसीय शिक्षाकर्मियों की संविलिय प्रक्रिया हेतु शिविर आयोजित किया गया। जहां पर शिविर में शिक्षको का अंतिम वेतन प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है वहीं शिक्षाकर्मियों के व्यक्तिगत विवरण ई-कर्मचारी वेबसाईट में फिड किया जा रहा है। साथ ही वेतन भुगतान हेतु वेबसाईट में मास्टर एंट्री भी की जा रही है। जिले के सबसे बड़ा ब्लाॅक मुख्यालय के रूप में बेमेतरा विकासखण्ड में कुल 810 शिक्षाकर्मियों का संविलियन की प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें 14 जुलाई को व्यख्याता पंचायत के 103 व नगरी क्षेत्र के 13 शिक्षक पंचायत ग्रामीण के 197, नगरीय क्षेत्र के 10 इस तरह पहले दिन 323 शिक्षकर्मियों की प्रक्रिया पूरी की गई वहीं दूसरे दिन 15 जुलाई को सहायक पंचायत के 487 जिसमें नगरीय निकाय के एक भी शिक्षाकर्मी नही थे इस तरह कुल इस दो दिवसीय में 810 शिक्षाकर्मियों की संविलियन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। हालांकि इन प्रक्रिया को पूरी करने में शिक्षाकर्मियों को घंटो तक खड़ा रहना पड़ा और उमष के चलते शिक्षाकर्मी हलाकान होते रहे स्कूल बरामदे में दिन रात तक शिक्षाकर्मियों की भीड़ लगी रही। संविलियन कार्य के लिये कांउटर क्रमांक के हिसाब से विभाग के द्वारा प्रभारी की नियुक्ति की गई थी। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डी.एन.कश्यप, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक ठाकुर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण खरे, तहसीलदार प्रवीण तिवारी, एबीओ भानू प्रताप शर्मा, एवं अन्य प्रभारियों के द्वारा संविलियन कार्य संचालित किया गया।
औचक निरीक्षण में शिक्षा सचिव ने शिक्षाकर्मियों की संशय को किया दूर
अचानक संविलियन प्रक्रिया के शिविर में पहुंचे शिक्षा सचिव एस प्रकाश के समक्ष सूची में नाम नही होने तथा एलपीसी की प्रक्रिया धीमी होने और निम्न से उच्च पद से पहुंचे शिक्षाकर्मियों के संशय को दूर करते हुए शिविर में उपस्थित शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सूची व एलपीसी कम्प्यूटर में फिड होना नही बता रहा है तो विभाग द्वारा हस्तलिखित दस्तावेजो के आधार पर सूची मंे नाम जोड़े और एलपीसी की प्रक्रिया को हाथो से लिखकर भी दे सकते है। इसके अलावा निम्न पद से उच्च पद में गये शिक्षाकर्मियों को किसी कारण पंचायत विभाग के द्वारा एनओसी नही दी गई है और उनके द्वारा आवेदन की प्रक्रिया की गई है। ऐसे शिक्षाकर्मियों को डीन मानकर संविलियन प्रक्रिया में जोड़ा जाना है। जिसके बाद सूची मंे त्रुटि के चलते और उच्च पद में पहुंचे शिक्षाकर्मियों के संशय दूर हुए और उन्हे प्रक्रिया में भागीदार हुए।