मैनपुर क्षेत्र में हो है भयंकर बारिस, नदी नाले उफान पर,कई गांवों का संपर्क टूटा,मौसम विभाग ने भयंकर बारिस का जारी किया अलर्ट …

0
Spread the love

मैनपुर क्षेत्र में हो है भयंकर बारिस, नदी नाले उफान पर,कई गांवों का संपर्क टूटा,मौसम विभाग ने भयंकर बारिस का जारी किया अलर्ट

तीव कुमार सोनी…

मैनपुर । घने वनों से घिरे गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बारिस हो रही है, परंतु अभी दो दिनों में बारिस ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण पूरे मैनपुर क्षेत्र में भयंकर बारिस हुई है । भारी बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है, नदी नालों में भारी पानी से कई गांवों का संपर्क टूट गया है , आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है । तीन साल तक सूखा झेलने के बाद अब क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है । भारी बारिश से जनजीवन भले ही अस्त व्यस्त हो गया हो परन्तु बारिस से खेती किसानी के लिए जोरदार परिस्थिति निर्मित हो गई है । क्षेत्र के किसान अच्छी बारिश होने से बम्फर फसल उत्पादन की उम्मीद लगाए हुए है ।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर छत्तीसगढ़ के तीन संभाग में अति भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों में भारी वर्षा तथा बस्तर,दुर्ग और रायपुर संभाग में एक,दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. बता दें कि मानसून की सक्रियता से पूरे छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो रही है ।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दक्षिम-पश्चिम मानसून सक्रीय रहा है. यहां बस्तर संभाग के अधिकांश स्थानों पर और अन्य संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज हुई है । इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में पूरे राज्य में हल्की से अति बारिस का अलर्ट जारी किया है ।

बता दें कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आस-पास के क्षेत्र ओड़ीसा में एक अति कम दबाव का क्षेत्र बना है. जिसकी संगत ऊपरी वायु का चक्रवाती घेरा 9.5 किमी उचाई तक प्रसारित है. वहीं 19 जुलाई के आस-पास उत्तर बंगाल की खाड़ी एवं समीपवर्ती एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की अति संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed