संजीवनी एक्सप्रेस सेवा के कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से की गई वैकल्पिक व्यवस्था

0
Spread the love

संजीवनी एक्सप्रेस सेवा के कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से की गई वैकल्पिक व्यवस्था

बेमेतरा 16 जुलाई 2018:- बेमेतरा जिले में 108 और 102 सुविधाओं के कर्मचारी हड़ताल में होने के वजह से वैकल्पिक वाहन चालकों की व्यवस्था कर आम नागरिकों को इसकी सुविधा दी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महादेव कावरे ने बताया कि जितने भी शासकीय एम्बुलेन्स है वह भी उपलब्ध रहेंगे। साथ ही चिरायु योजना के वाहन भी इस कार्य में प्रयोग किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में चिरायु योजना के 09 वाहन उपलब्ध है, इसी प्रकार 102 एवं 108 के क्रमशः 09 तथा 05 वाहन चालकों की वैकल्पिक तौर पर व्यवस्था कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में 10 महतारी एक्सप्रेस संचालित है। इनमें बेमेतरा, देवरबीजा, साजा, देवकर, थानखम्हरिया, खंडसरा, नवागढ़, कुसमी, संबलपुर एवं बेरला शामिल है। टोल फ्री नंबर – 102 में डायल कर महतारी एक्सप्रेस की सेवाएं ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed