देवरबीजा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शराब के नशे में पहुंचे शिक्षक …
देवरबीजा,
देवरबीजा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शराब के नशे में पहुंचे शिक्षक
—–
देवरबीजा संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव
—-
संजु जैन
बेमेतरा=(देवरबीजा =बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाॅक के ग्राम पंचायत देवरबीजा में 30 जुन को संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,अतिथि रामाधार देवांगन,एवं देवरबीजा संकुल केंद्र के समस्त स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे ।जहा भेडनी प्राथमिक शाला के शिक्षक किशान लाल भुआर्य जो ज्यादा मात्र में शराब का सेवन करके कार्यक्रम में पहुंच गया ।जिससे संकुल केंद्र समंवयक ने उसे समझाया की आज संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम है और शराब के नशे में आये हो बाहर किया गया ।
किशान लाल भुआर्य का आज का नही बल्कि हमेशा का यही आदत है स्कुल समय मे भी शराब के नशे में रहता है ।कुछ दिनो पहले बस स्टैड में नशे के हालात में भी था ।देवरबीजा में शाम होते ही 120 रूपये 150 रूपये पौवा में बिकता है
गौरतलब हो की इस प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के लिए पूर्व माध्यमिक शाला से 800 सौ और प्राथमिक शाला से 300 रूपये लिए है उसके बाद भी सही ढंग से व्यवस्था नही किया गया है
—–
इस संबंध में बेरला विकास खंड शिक्षा अधिकारी रावटे ने कहा की कार्यक्रम के दौरान शराब सेवन करके आना गलत है में संकुल समंवयक से जानकारी लेकर पता करा रहा हु ।कड़ी कार्यवाही किया जायेगा
—-
संजु जैन की रिपोर्ट