ग्राम घोघरा में कलेक्टर की रात्रिकालीन चौपाल…

0
Spread the love

ग्राम घोघरा में लगी कलेक्टर की रात्रिकालीन चैपाल
पटवारी हुआ निलंबित
    बेमेतरा 19 मई 2018:-  शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेने कलेक्टर श्री महादेव कावरे अचानक नवागढ़ ब्लाॅक के सुदुरवर्ती ग्राम घोघरा पहुंचे। जहां उन्होंने पंचायत भवन में रात्रिकालीन चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्राम घोघरा बेमेतरा जिले के अंतिम छोर में बसा है एवं पड़ोसी जिला मंुगेली जिले की सीमा पर बसा सरहदी गांव है। कलेक्टर ने पंचायत भवन में रात्रि विश्राम किया।
कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाली सामाग्री, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में मध्यान्ह भोजन के संचालन, मजदूरी भुगतान, पेयजल, पीएम आवास के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ग्राम चकरभाठा पहुंच निर्माण में हो रही दिक्कत से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि चकरभाठा जाने के लिए निजी लगानी जमीन आ रही है, इस कारण सड़क निर्माण में अड़चन आ रही है। गांव के सरपंच श्री शत्रुहन साहू ने सड़क निर्माण के लिए अपनी निजी जमीन उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की। कलेक्टर ने नवागढ़ तहसील के राजस्व अमले को इसका समाधान करने के निर्देश दिए ताकि पहुंच मार्ग सड़क का निर्माण आसानी से हो सके। ग्राम घोघरा से किसली पहुंच मार्ग निर्माण में आ रही दिक्कतों के बारे में कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिया है। इससे दो वार्ड के लोगों को सहुलियत होगी। ग्रामीणों द्वारा पेयजल हेतु नलजल योजना की मांग की गई, जिसे तत्काल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया। इसी प्रकार सरपंच द्वारा गांव में सी.सी. रोड की मांग को भी कलेक्टर द्वारा किसी भी योजना से 5 लाख रूपए की स्वीकृति दिया गया है।
इसके अलावा ग्रामीणों ने गौठान के लिए भूमि आरक्षित करने एवं बाजार के समीप वर्तमान में गौठान को गांव के बाहर ले जाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने किसानों से कहा कि 30 जून के पहले खाद एवं बीज के अग्रिम उठाव होने से किसानों को किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 23 मई को ग्राम घोघरा में स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जायेगा। जिसमें जिनका अब तक कार्ड नहीं बना है उनका स्मार्ट कार्ड बनाया जावेगा। सरपंच ने बताया कि ग्राम घोघरा में वर्तमान में 14 लाख रूपए की लागत से गौरवपथ का निर्माण कराया जा रहा है। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने ग्रामीणों से अपील की इससे जच्चा एवं बच्चा का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत बनाये गये शौचालय का उपयोग करने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डाॅ एस.के. शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा ग्राम रनबोड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत हुआ है। इससे ग्राम घोघरा, मानिकपुर, रनबोड़ सहित आसपास की पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा।
प्रतिभावान छात्र किसन को मिला ईनाम –  पंचायत भवन के बाहर रात्रि चैपाल में कलेक्टर ने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के संबंध में जानकारी ली। जिलाधीश ने गांव के छात्र किसन निर्मलकर से कक्षा दसवीं बोर्ड के रिजल्ट की जानकारी ली। किसन ने बताया बोर्ड परीक्षा में वह 80 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हुआ है। श्री कावरे ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उसे बधाई देकर पांच सौ रूपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य वल्लभ ठाकुर भी उपस्थित थे।
पटवारी को निलंबित करने के निर्देश –  रात्रि विश्राम के दौरान ग्रामीणों ने पटवारी हल्का रनबोड़ में पदस्थ पटवारी श्री विनोद जांगड़े के विरूद्ध गंभीर शिकायत की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल निलंबित करने के निर्देश नवागढ़ एस.डी.एम. को दिए।

कलेक्टर के साथ रात्रि चैपाल में जिला पंचायत के सी.ई.ओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री के.एस. मंडावी, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, सीएमएचओ डाॅ एस. के. शर्मा, कार्यपालन अभियंता पी.एच.ई. श्री परीक्षित चैधरी, लीड बैंक मैनेजर श्री पी. ओडे़या, सहायक संचालक कृषि श्री शिन्दे, नायब तहसीलदार श्री रविन्द्र कुर्रे, जनपद सदस्य श्री वल्लभ ठाकुर भी उपस्थित थे।     

आशीष कंठले की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed