कुष्ठ रोगियों को बेहतर इलाज , डॉक्टरों को मिला प्रसंशा पत्र…
कुष्ठ रोगियों का बेहतर ईलाज, डाॅक्टरों को मिला प्रषंसा पत्र
बेमेतरा 18 मई 2018:- जिला चिकित्सालय में मार्च महीने में जिन कुष्ठ रोगियों का ईलाज किया गया था क्षेत्रीय संचालक डॉक्टर के एम कामले एवं उनकी टीम को प्रशंसा पत्र का वितरण कलेक्टर बेमेतरा श्री महादेव कावरे के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के. शर्मा सहित अन्य डॉ एवं जिन कुष्ठ रोगियों का इलाज किया गया था। वे भी उपस्थित रहे इस अवसर पर डॉक्टर कामले द्वारा बताया गया कि बेमेतरा जिला पूर्व में कुष्ठ रोग मुक्त था, लेकिन कुछ सालों में पुनः यहां पर कुछ कुष्ठ रोगी पाए गए, इस कारण से शिविर के माध्यम से उनका इलाज किया गया। अब वे रोगी स्वस्थ होकर हाथ पैरों से काम कर पा रहे है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर बेमेतरा श्री कावरे ने अपने संबोधन में डॉक्टर के एम कामले की प्रशंसा की और जिले को पुनः कुष्ठ मुक्त करने हेतु जितने भी छूटे हुए रोगियों की पहचान कर बेमेतरा में फिर से शिविर आयोजित करने के लिए प्रशासन से जो सहयोग हो सकता है, वह देने को कहा श्री कावरे ने यह भी कहा कि यदि एक परिवार में मुखिया या सदस्य रोगी होता है तो पूरा परिवार चिंतित रहता है, इसलिए जरूरी है कि रोगी की जल्दी ईलाज हो। श्री कावरे ने यह भी कहा कि कुष्ठ कोई छूत की बीमारी नहीं है, यह एक बैक्टीरिया से होता है, जिसका की इलाज संभव है।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…