स्कूली छात्र का यौन शोषण करने वाले शिक्षक ने डिलीट किया मोबाइल डाटा, साइबर सेल भेजा गया मोबाइल
भोपाल
कटारा हिल्स इलाके में 10वीं के छात्र के साथ यौन शोषण मामलें में पुलिस ने स्कूल पहुंचकर वीडियोग्राफी करवाई। साथ ही पीड़ित नाबालिग के कथन भी करवा। सोमवार को इस मामले में स्कूल के अन्य शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के बयान दर्ज करवाए जाएंगे। वहीं आरोपित शिक्षक के पास से मिले मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन से आरोपी ने सारा डाटा डिलीट कर दिया था, जिसकी वजह से मोबाइल फोन को साइबर सेल भेजा गया है। बता दें आरोपित शिक्षक रितेश नाबालिग छात्र से बीते एक साल से यौन शोषण कर रहा था। छात्र पढ़ाई में कमजोर है और वह इसी बात का फायदा उठाकर उसे परीक्षा में पास करने का लालच देकर शोषण करता था।
बाल संरक्षण आयोग के सामने भी कुछ नहीं बोल सकी चार वर्षीय बच्ची
भोपाल
ऐशबाग इलाके में चार वर्षीय बच्ची से स्कूल वैन ड्राइवर द्वारा बैड टच मामले में रविवार को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) नें बच्ची की काउंसलिंग की। बाल संरक्षण आयोग की काउंसलिंग के दौरान भी बच्ची घटना से संबंधित कुछ खास नहीं बता पाई।
काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने कई लोगों के नाम लिए। यहां तक कि उसने डेढ़ साल के एक बच्चे तक का भी नाम ले लिया। बच्ची के बदलते बयानों के बाद उसके अभिभावकों ने भी एफआइआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि शनिवार को चार वर्षीय मासूम ने स्कूल से घर पहुंचने पर अपनी मां से बैड टच की शिकायत की थी। इसके बाद जब पुलिस से पूछताछ में कुछ बता नहीं सकी थी, जिसके बाद रविवार को उसकी सीडब्ल्यूसी द्वारा काउंसलिंग की जानी थी।