युवाओं को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए सच्ची लगन व कठिन परिश्रम की जरूरत…

0
Spread the love

युवाओं को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए सच्ची लगन एवं कठिन परिश्रम की जरूरत –

  • संसदीय सचिव श्री बाफना
    आजीविका दिवस एवं कौषल विकास मेला आयोजित
    बेमेतरा 05 मई 2018:-  ग्राम सुराज अभियान 2018 के अंतर्गत आज शनिवार 05 मई को आई.टी.आई. बेेमेतरा में आजीविका, कौशल विकास एवं रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस दौरान आजीविका से संबंधित कौशल उन्नयन कार्यक्रम एवं स्व रोजगार योजना की जानकारी प्रदान की गई। ताकि स्थानीय बाजार मांग के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना उपस्थित थे। समारोह में स्थानीय विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण की सहायक संचालक श्रीमती इंदिरा देवहारी, कार्यपालन अभियंता आर.ई.एस. श्रीमती साना सोनल, लाईवलीहुड काॅलेज के ए.पी.ओ. श्री रोशन वर्मा, बैंकर्स एवं व्ही.टी.पी. एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
    संसदीय सचिव श्री बाफना ने कहा कि भारत की युवा शक्ति में अभूतपूर्व क्षमता है। वे अपनी क्षमता का सही उपयोग कर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकते है। भारत देश का कौशल उन्नयन अथवा हुनर किसी अन्य देशों के मुकाबले कम नहीं आंका जा सकता। युवाओं को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए सच्ची लगन एवं कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट स्कील डेव्हलपमेन्ट सोसायटी (सी.एस.एस.डी.ए.) के अंतर्गत अनेक प्रशिक्षण कोर्स संचालित किए जा रहे है। जिसका लाभ उठाकर युवा रोजगार एवं स्व रोजगार से जुड़ सकते है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत भी विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य संवार सकते है। प्रधानमंत्री द्वारा ग्राम स्वराज के अंतर्गत आजीविका दिवस का आयोजन युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए किया गया है।
    विधायक श्री चंदेल ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को उनकी रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। युवा अपने आप को कम न आंके, वे समाज की दिशा को बदलने की क्षमता रखते है। प्रधानमंत्री की पहल पर ग्राम स्वराज अभियान चलाकर आज आजीविका दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी के तारतम्य में जिला प्रशासन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्री चंदेल ने युवाओं से आव्हान किया कि वे लाईवलीहुड काॅलेज के जरिए विभिन्न व्यावसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने। आपके कार्य में जितना परिश्रम एवं पसीना बहेगा, उतना आप में दक्षता आयेगी।
    कलेक्टर श्री कावरे ने कहा कि आज कौशल विकास दिवस मनाया जा रहा है। आपके हुनर को सही पहचान दिलाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चाहे वह प्लंबर, मेन्सन, हार्टीकल्चर अथवा इलेक्ट्रिकल का ही क्यों न हो, इसे अपनाकर आप आत्मनिर्भर बन सकते है। उन्होंने बताया कि नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 100 युवाओं को जेसीबी मशीन चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी। इनमें से एक युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी लगन से अब वह चार मशीनों का मालिक हो गया है। ट्रेनिंग के बाद काम खुद को करना पड़ेगा। आज उद्योग विभाग एवं बैंकर्स द्वारा लोन मेला भी लगाया गया है। इसमें युवा जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री आलोक ने कहा कि यदि हम पड़ोसी देश चाईना की तुलना करें तो भारत ने भी हुनर में काफी तरक्की कर ली है। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि किसी भी कार्य को छोटा नहीं समझना चाहिए। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती देवहारी ने भी आजीविका एवं कौशल विकास के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में माॅं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed