प्रधानमंत्री आवास योजना में भाईराम को मिला पक्का छत…

0
Spread the love

प्रधानमंत्री आवास योजना
भाईराम को मिला पक्का छत…

बेमेतरा 05 मई 2018:-  हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि छांव के लिए उसका एक खुद का घर हो। इसी सपने को सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है। 70 साल के वृद्ध भाईराम अब खुद के पक्के मकान में रहकर सुकुन की नींद ले रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) गरीब परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। शासन की इस महती योजना से लाभान्वित बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कंवराकांपा निवासी भूमिहीन भाईराम वर्मा का पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ है। शासन की इस योजना से लाभ पाकर श्री भाईराम बहुत खुश हैं। उल्लेखनीय है कि मेहनत मजदूरी से जीवन यापन करने वाला यह परिवार पहले खपरैल के कच्चे घर में रहता था। इस परिवार के सदस्यों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका खुद का एक पक्का मकान होगा। अब उनका सपना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वजह से हकीकत बन गया है। मिट्टी और खपरैल की छत वाले मकान में रहने वाला श्री भाईराम अब सीमेंट कांक्रीट की छत वाले मकान का मालिक बन गया है। आवास बनाने के लिए उन्हें एक लाख 48 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। उनके घर में शौचालय भी बन गया है। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य शासन के इस महती योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम जैसे गरीब परिवारों के लोगों के लिए यह योजना काफी सहारा बन कर आई है, जिसके कारण हमें पक्का मकान दिया गया है। भाईराम ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का आवास दिये जाने पर आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed