कलेक्टर ने ली जीवनदीप समिति की बैठक…

0
Spread the love

कलेक्टर ने ली जीवनदीप समिति की बैठक
जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने पर जोर

बेमेतरा 03 मई 2018:- कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। वर्तमान में शासकीय जिला चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधन के अलावा भविष्य में मरीजों को चिकित्सा सुविधा के विस्तार के संबंध में चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। कलेक्टोरेट के दृष्टि सभाकक्ष में कल शाम आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, जिला पंचायत के सी.ई.ओ श्री एस. आलोक, जीवन दीप समिति के सदस्यगण श्री लक्ष्मीनारायण पांडेय, रमन अग्रवाल, श्री चंद्रिका शर्मा, श्री खेलूराम टंडन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एस.के. पाल के अलावा जिला चिकित्सायल के डाॅ. ज्योति जसाठी, डाॅ. विनय ताम्रकार, कार्यपालन अभियंता पी.एच.ई. श्री परीक्षित चैधरी, विद्युत विभाग के श्री चैधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिला अस्पताल की नियमित साफ-सफाई में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए सुलभ शौचालय की व्यवस्था करने, केन्टीन संचालन हेतु वर्तमान संस्था की निविदा टंेडर बढ़ाने एवं मरीज के परिजनों एवं अस्पताल स्टाफ हेतु गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के संबंध मे, चिकित्सालय में पार्किंग की व्यवस्था, अस्पताल में ड्रेसर रखने, वैकल्पिक जनरेटर की व्यवस्था बाबत चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। सहेली वन-स्टाॅफ सेन्टर को अन्यत्र शिफ्ट कर अग्रवाल धर्मशाला को मरीजों के परिजन हेतु उपयोग किया जाना है, के संबंध में चर्चा की गई। नगर पालिका परिषद के माध्यम से पे एंड यूज शौचालय का निर्माण किया जाना है। केन्टीन संचालन के लिए दुबारा टेण्डर किया जाये। पार्किंग स्थल का निर्माण लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जाना है, के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
कलेक्टर ने जिले में कुत्ता काटने की घटना एवं इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पीड़ित का समय पर ईलाज हो, अस्पताल में ए.आर.व्ही एवं ए.एस.व्ही. इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। सिविल सर्जन ने बताया कि बेमेतरा जिला में पिछले वित्तीय वर्ष में कुत्ते के काटने के 1435 मरीजों एवं सर्पदंश के 82 मरीजों का सफलतापूर्वक ईलाज किया गया। डाॅ. पाल ने बताया कि जिला अस्पताल में स्मार्ट कार्ड के जरिये 678 मरीजों को लाभान्वित किया गया। जननी सुरक्षा योजना के तहत कुल 632 प्रसूति माताओं को सुविधा का लाभ मिला है। ग्रामीण महिलाओं को 1400 रूपए एवं शहरी महिला को एक हजार रूपए का भुगतान पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से समय पर किया गया।
बैठक में मोतियाबिंद के आपरेशन कम होने की जानकारी मिलने पर इसमें बढ़ोत्तरी के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने ब्लड बैंक की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली एवं नई ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर खरीदी गई है, इस संबंध में चर्चा की। बैठक में पोस्टमार्टम कक्ष के लिए डीफ्रीजर को माहेश्वरी समाज द्वारा प्रदान किया जाना है, इस संबंध में चर्चा की गई। बैठक में दिव्यांग एवं मेडिकल बोर्ड के संबंध में आवश्यक विशेषज्ञ चिकित्सक की मांग के बारे में विचार-विमर्श किया गया। एम्बुलेन्स सेवाएं के संबंध में शासकीय एम्बुलेन्स को रंेटल हेतु उपयोग किया जाना है। अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन के संचालन एवं रखरखाव के संबंध में चर्चा की गई। सी.टी. स्कैन मशीन के संबंध में उपयुक्त स्थान बाबत चर्चा की गई। बैठक के अंत में जीवनदीप समिति के आय एवं व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

आशीष कंठले कि रिपोर्ट…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed