किसानो को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने सरकार संकल्पित – सहकारिता मंत्री श्री बघेल…

0
Spread the love

किसानों को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने सरकार संकल्पित- सहकारिता मंत्री श्री बघेल

बेमेतरा 03 मई 2018:- सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल ग्राम स्वराज अभियान 2018 के अंतर्गत कल शाम बेमेतरा ब्लाॅक के ग्राम सूखाताल में आयोजित कृषक कल्याण कार्यशाला में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 अपै्रल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान संचालित किया जा रहा है, इसके जरिए सरकार की योजनाओं में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। किसान कल्याण कार्यशाला के जरिए किसानों की आय बढ़ाने के संबंध में जानकारी दी गई। श्री बघेल ने खेती-किसानी में उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर कृषि उत्पादन बढ़ाने पर विशेष रूप से जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की बहुतायत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है। किसान मेहनती, परिश्रमी होने के साथ ही साथ अपने श्रम से अनाज की पैदावार करता है। प्रदेश सरकार द्वारा खेती-किसानी के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानांे की आय दोगुनी करने और उन्हें कृषि के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से जोड़कर आय अर्जित करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला में किसानों को कृषि, मछली पालन, पशुपालन एवं उद्यानिकी के माध्यम से आय को दोगुनी करने के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए।

किसान सम्मानित – बेमेतरा जिले के ग्राम मगरघटा के श्री शीतल राम को पशुपालन, ग्राम नवलपुर के मगलुराम गोड़ को बकरी पालन, ठगवाराम गोड़ को मुर्गी पालन, ग्राम चक्रवाय के मानदास बघेल को डेयरी, ग्राम झाल निवासी शंकर साहू, ग्राम मारो निवासी प्रमोद पांडेय को कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा हाथाडाडू में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में सम्मानित किया गया।

आशीष कंठले की रिपोर्ट……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed