ग्राम सिहारलटि के उपसरपंच एवं पंचगण व और ग्रामीणों ने की भ्रष्टाचार के खिलाफ की शिकायत कलेक्टर के पास

0
Spread the love

अमलीपदर क्षेत्र ग्राम पंचायत सिहारलटी के उपसरपंच पंच व ग्रामीण भ्रष्टाचार के शिकायत कलेक्टर को की गई संबंधित अधिकारियों के ऊपर उचित जांच, कार्यवाही नही होने से 15 दिन के बाद चक्का जाम करने पर मजबूर होंगे ग्रामीण✍🏻 रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंदगरियाबंद जिला- ब्लॉक मैनपुर के ग्राम पंचायत सिहारलटी में किए गये भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैनपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर ने कोई कार्यवाही नहीं करने से ग्राम पंचायत सिहारलटी के पंचायत प्रतिनिधि उपसरपंच , पंच गांव के प्रमुख आम जनता गरियाबंद कलेक्टर में आये अपनी समस्या लेकर कलेक्टर नही होने से अपनी समस्या को अपर कलेक्टर चौराशिय को अपनी आवेदन दिया । ग्राम पंचायत सिहारलटी के पंचगण के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को भ्रष्टाचार / शिकायती आवेदन दिया गया थाजिसके अंतर्गत सन 2018 से थानसिंग नायक सचिव के द्वारा पंचगण को आज तक आय व्यय संबंधी कोई भी जानकारी नहीं दिया गया है । तथा पूर्व सरपंच जान्हवी ध्रुव के द्वारा वर्तमान सरपंच देवकी बाई सोरी को सभी खातों को मिलाकर 4,97000 / – रूपये प्रभार में दिया गया था जिसका आय व्यय की जानकारी नहीं दिया गया है । तथा शासकीय मद आने वाली राशियों का बिना प्रस्ताव व अनुमोदन के मनमाने ढंग से कार्यों में खर्च कर दिया जाता है , सोलर लाईट बिना प्रस्ताव के लगाकर सरपंच एवं सचिव के द्वारा 300000 / – रूपये आहरण किया गया है । पेंशन धारियों को समयसीमा में भुगतान नही किया जाता तथा मनरेगा के कार्यो में सरपंच सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा मिलीभगत कर भारी गड़बड़ी की जा रही है , शासन द्वारा संचालित मृतक के परिवारों को श्रद्धांजली योजना के तहत 2000 / – रूपये दिये जाने का नियम है जिसे सरपंच सचिव के द्वारा आज तक सिर्फ 2 लोगो के अलावा किसी भी अन्य लाभार्थी को नहीं दिया गयाहै एवं शासन द्वारा प्राप्त आबंटित राशि 1 . मूलभूत योजना 2. चौदहवी वित्त योजना 3. पंद्रहवे वित्त योजना 4. समग्र विकास योजना एवं पंचायत द्वारा संचालित अन्य मदों की जानकारी पंचगणो के द्वारा मांगे जाने पर गाली गलौच कर धमकी दी जाती है और पिछले 15 माह से आज तक ग्राम पंचायत में बैठक नही रखी गई एवं शासन द्वारा निर्धारित ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया पंचगणो के द्वारा अपने साथ हुए दुर्व्यव्यवहार एवं पंचायत की अनियमितता / भ्रष्टाचार की जानकारी दिनांक 04.02.2022 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत मैनपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को दी गई थी जिस पर आज दिनांक तक कोई भी ‘ कार्यवाही नही की गई तथा उक्त कार्यालय में शिकायत पत्र की कार्यवाही के संबंध में जानकारी मांगे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया जाता है । संबंधित अधिकारियों को भ्रष्टाचार की उचित जांच, कार्यवाही नही होने से 15 दिन के बाद चक्का जाम करने पर मजबूर होंगे ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed