छत्तीसगढ़ शिवसेना गरियाबंद के द्वारा गरियाबंद जिले के आसपास के क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण व ग्राम पंचायत बेंदकुरा में पदस्थ सचिव अनुज ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत मरोदा ग्राम पंचायत बेंदकुरा के सचिवों को प्रभार नहीं देने संबंधित कलेक्टर और जिला पंचायत में ज्ञापन सोपा गया,, प्रेस रिपोर्टर दिलीप नेताम की रिपोर्ट,,
छत्तीसगढ़ शिवसेना गरियाबंद के द्वारा गरियाबंद जिले के आसपास के क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण व ग्राम पंचायत बेंदकुरा में पदस्थ सचिव अनुज ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत मरोदा ग्राम पंचायत बेंदकुरा के सचिवों को प्रभार नहीं देने संबंधित कलेक्टर और जिला पंचायत में ज्ञापन सोपा गया,, प्रेस रिपोर्टर दिलीप नेताम की रिपोर्ट,,
गरियाबंद में हो रहे हैं धर्मांतरण को रोकने के लिए गरियाबंद शिवसेना ज्ञापन के माध्यम से यह बताना चाहती है कि पूरे गरियाबंद में खास करके आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ओबीसी वर्ग व गरियाबंद के सेंट्रल में लगातार धर्मांतरण जारी है समय-समय पर गरियाबंद शिवसेना मैं पूरी गरियाबंद धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चलाती रही है वह धर्मांतरित हुए लोगों को शिवसेना घर वापसी का कार्यक्रम करते भी आई है गरियाबंद जिले के आउटर व गरीब बस्तियों में धन का लालच व अन्य लाभ दिलाने का आप दिलाने का वादा कर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए बहलाया कुशवाहा जा रहा है,,इसके अलावा जो लोग धर्मांतरित हो रहे हैं उन लोगों के द्वारा भी पूर्व में जिस किसी भी जाति या धर्म से जुड़े हुए थे वह जातिगत लाभ ले रहे हैं ऐसे वर्ग को तत्काल जातिगत लाभ से वंचित किया जाए,, इसी कड़ी पर माननीय कलेक्टर महोदय व जिला पंचायत गरियाबंद मैं सचिव अनुज ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत मरोदा ग्राम पंचायत बेंदकुरा के सचिवों को प्रभार नहीं देने के संबंध में भी ज्ञापन सोपा गया,, अनुज ठाकुर सचिव ग्राम पंचायत जिसका मूल पंचायत ग्राम पंचायत चिखली है,, इनको अतिरिक्त प्रभार के रूप में ग्राम पंचायत मरोदा एवं ग्राम पंचायत बेंदकुरा कल तीन पंचायत में पदस्थ है यह कि आपके आदेशानुसार दिनांक 6 10 2023 को ग्राम पंचायत मरोदा हेतु श्री सतानन्द ध्रुव एवं ग्राम पंचायत बेंदकुरा हेतु श्री कमलेश सिन्हा को कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है,, जो की अनुज ठाकुर सचिव द्वारा सता नंद ध्रुव और कमलेश सिन्हा को आज तक प्रभार नहीं दिया गया है जो की शान द्वारा कर्मचारियों के ट्रांसफर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है,, निवेदित है कि तत्काल प्रभार एक सप्ताह के अंदर दिलाने की कृपा करेंगे प्रभार नहीं देने पर जिला पंचायत गरियाबंद का घेराव कर शिवसेना जिला इकाई जिला गरियाबंद के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी आप लोगों की होगी,, इस प्रकार से सचिव लोगों की जो दादागिरी चल रही है वह आला अधिकारियों की छत्रछाया में रहकर ही हो रही है अन्यथा सचिव इतनी पावरफुल नहीं है की माननीय जिलाधीश महोदय जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी की आदेश का अवहेलना कर सके,, परंतु इन सबके खिलाफ सच्ची जो पंचायत में धांधली करते हैं छत्तीसगढ़ शिवसेना गरियाबंद के जिला अध्यक्ष वेश राठौड़ जिला उपाध्यक्ष अरुण चौहान,, जिला प्रवक्ता दिलीप नेताम, संगठन मंत्री गिरवर ठाकुर,, जिला सचिव गोलू साहू,, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार साहू,, महिला सेना अध्यक्ष,, दिव्या कश्यप,, मधु नागेश,, दुरेन्द्र साहू,, रोहित,, ध्रुव,, हमेशा रहेंगे,, शिवसेना के जन्मदाता बालासाहेब ठाकरे,, एकनाथ शिंदे,, हमारे प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार के सानिध्य में प्रत्येक जुर्म और गलतियों के खिलाफ हरदम अग्रणी रहेंगे,, गरियाबंद जिले के गरियाबंद ब्लॉक मैं 62 पंचायत, छुआ ब्लॉक में 74 पंचायत फिंगेश्वर ब्लॉक में 72 पंचायत,,मैनपुर में 74 पंचायत,, देवभोग में 64 पंचायत,, कुल 346 पंचायतें हैं, इन सभी पंचायत में सचिव के द्वारा बहुत सारे घपले हैं,, कहीं पर मनरेगा, कहीं पर सीसी रोड निर्माण,, कहीं पर गोठान,, कहीं पर शौचालय,, कहीं पर तालाब गहरीकरण,,, कहीं पर मुक्तिधाम,, कहीं पर आंगनवाड़ी कहीं पर मूलभूत योजना कही नाली निर्माण,, कहीं पर पशु सेड कहीं पर विधायक मद पर घोटाले ही नजर आते रहते हैं,, इन सभी केआला अधिकारियों को, सबूत देने के बाद भी,, तत्काल स्थल परीक्षण करवाने के बाद भी, कोई कार्यवाही नहीं करते,, बल्कि रिश्वत वह पैसे लेकर इन सभी के कारनामे पर आंख मूंद लेते हैं,, परंतु छत्तीसगढ़ शिवसेना इकाई गरियाबंद हमेशा ही इनके खिलाफ शंखनाथ करते रहेंगे,,