अमलीपदर से धुर्वागुडी तक रोड की हालत बद से बतर,गड्ढे दे रहे हैं आवाजाही करने वालों को दुर्घटना का न्योता…

0
Spread the love

अमलीपदर से धुर्वागुडी तक रोड की हालत बद से बतर,गड्ढे दे रहे हैं आवाजाही करने वालों को दुर्घटना का न्योता ✍🏻 रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के धुर्वागुड़ी से अमलीपदर, तक पक्की सड़क का निर्माण किया जाना था । लेकिन जगह जगह गड्ढों के कारण लोगो को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। लगातार क्षेत्र की जनता मरम्मत की मांग कर रहे है, लेकिन मरम्मत नहीं होनें के कारण इन दिनों बरसात में सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है , बावजुद इसके अब तक इस पक्की सड़क का निर्माण नही हुआ है, और कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। मार्ग का मरम्मत तक नहीं किया जा रहा है, जिससे इस सड़क मार्ग पर गुजरने वाले राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ज्ञात हो कि इस मार्ग की कुल लम्बाई लगभग 8/9 किलोमीटर है, जो कि आज की स्थिति में सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे के दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इन बने गड्ढों के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार भी होते हैं, खासतौर पर बरसात के समय में इन बने गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में भारी परेशानियाँ होती है, कहीं सड़क पुरी तरह उखड़ कर गायब, तो कहीं सड़क के गड्ढों में भर जाता है बरसात का पानीं, बता दे की अमलीपदर से धुरवागुड़ी 8 किलोमीटर में स्थित है परंतु इसे तय करने में 25 से 30 मिनट का समय लगता है स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोग इस सड़क पर चलना पसंद भी नहीं करते धूर्वागुड़ी से अमलीपदर अगर किसी को आना हो तो वह गोहरापदर के रास्ते भेजीपदर होते हुए अमलीपदर पहुंचना पसंद कर रहे हैं । अमलीपदर, धुु्रवागुडी तक जोडऩें वाली यही एकमात्र सड़क मार्ग है, लेकिन लम्बे समय बाद भी इस सड़क मार्ग का मरम्मत व सुधार नहीं होने से क्षेत्र के सैकड़ों गाँवों के लोगों के लिए यह सड़क दिन ब दिन मुसीबत बनती जा रही है, सड़क पुरी तरह बदहाल अवस्था में है। सड़क मार्ग पुरी तरह जर्जर हालात में है, बावजुद इसके वर्षों से इस सड़क मार्ग का मरम्मत नहीं किया जाना क्षेत्र के लोगों के लिए दुर्भाग्यजनक है।, क्षेत्र के कई बड़े जनप्रतिनीधि आये दिन इसी सड़क मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन बावजुद इसके किसी के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं जाता, शासन के जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनीधियों को इस बदहाल सड़क की सुधार के लिए अब तक ध्यान नहीं देना समझ से परे लगता है। सर्वोच्च न्यूज़ छत्तीसगढ़ वेब पोर्टल के माध्यम से शासन व प्रशासन से सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कार्य समस्या का समाधान प्रारंभ हो।✍🏻 रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed