बड़ी खबर ….जिला पंचायत अध्यक्ष की देवभोग दौरा के दौरान की बड़ी घोषणा

0
Spread the love

बड़ी खबर ….जिला पंचायत अध्यक्ष की देवभोग दौरा के दौरान की बड़ी घोषणा जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने नदी उस पार रहने वाले 36 गॉव के लोगों की बड़ी समस्या का हल करते हुए एक बड़ी घोषणा किया है। बेलाट नाला के निरीक्षण पर पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आगामी बरसात तक बेलाट नाला में पुल बन जायेगा। स्मृति ने क्षेत्र के विद्यायक और सांसद पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता बीजेपी के विधायक और सांसद बनाकर भेजी है,और विधायक और सांसद को क्षेत्र की समस्या से कोई मतलब ही नहीं हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बेलाट नाला की समस्या से आये दिन लोग मुझे अवगत करवाते थे,लोग बताते थे कि बरसात के दिनों में रपटे में पानी आ जाता था, जिसके चलते 36 गॉव का सम्पर्क देवभोग मुख्यालय से कट जाता हैं, वहीं नदी उस पार के रहने वाले 36 गॉव के लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के सयुक्त महासचिव विनोद तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी, उमेश डोंगरे के साथ ही अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे। नदी उस पार के लोगों की समस्या को करूंगी दूर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने कहा की नदी उस पार रहने वाले 36 गॉव में कई तरह की समस्या है,लेकिन दुःख की बात यह हैं कि इस क्षेत्र की जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधियों को उनका दुःख दर्द सुनने का समय नहीं है। ऐसे में जनता का विश्वास भी ऐसे जनप्रतिनिधियों के ऊपर से उठता जा रहा हैं। स्मृति ठाकुर ने कहा कि वे लगातार नदी उस पार के 36 गॉव का दौरा करेंगी,और आमजनों की समस्या से मुखातिब होकर उसे दूर करेंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष के मुताबिक जनता की समस्या दूर करके उनके चेहरे में मुस्कान बिखेरना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। 36 गॉव के लोगों ने जताया आभार जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र की बड़ी समस्या को साल भर के अंदर हल किये जाने का आश्वासन देने के बाद नदी उस पार रहने वाले 36 गॉव के लोगों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरुण सोनवानी और धनसिंग मरकाम ने कहा कि नदी उस पार रहने वाले लोगों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या थी,इस समस्या को साल भर में हल करने का आश्वासन देकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने 36 गॉव के लोगों की बड़ी समस्या को दूर करते हुए उन्हें राहत देने का काम किया है। रिपोर्ट…. नागेश्वर मोरे सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग गरियाबंद

नदी उस पार के लोगों की समस्या को करूंगी दूर
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने कहा की नदी उस पार रहने वाले 36 गॉव में कई तरह की समस्या है,लेकिन दुःख की बात यह हैं कि इस क्षेत्र की जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधियों को उनका दुःख दर्द सुनने का समय नहीं है। ऐसे में जनता का विश्वास भी ऐसे जनप्रतिनिधियों के ऊपर से उठता जा रहा हैं। स्मृति ठाकुर ने कहा कि वे लगातार नदी उस पार के 36 गॉव का दौरा करेंगी,और आमजनों की समस्या से मुखातिब होकर उसे दूर करेंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष के मुताबिक जनता की समस्या दूर करके उनके चेहरे में मुस्कान बिखेरना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed