प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान…
प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान बालोद–विकास खंड गुरूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में माह के प्रत्येक 9 तारीख को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.जी आर रावटे के निर्देशन में प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन कर गर्भवती माताओं का संपूर्ण जांच किया जाता हैं, उक्त तिथि को यह अभियान संपूर्ण भारत वर्ष के सरकारी स्वास्थ्य संस्था में आयोजित किया जाता है । अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व जटिलताओं का पहचान कर उचित उपचार कर आवश्यक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना जिनसे कि मातृ एवं शिशु मृत्यु को रोकी जा सकती है गर्भवती माताओं को गर्भावस्था के दूसरी, तीसरी तिमाही में प्रसव पूर्व देख भाल कर उचित उपचार प्रबंधन कर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना। सभी गर्भवती माताओं का प्रशिक्षित महिला चिकित्सक/प्रशिक्षित नर्स द्वारा जांच कर उपचार व आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा दी जाती है एवम् प्रसव कार्य शासकीय स्वास्थ्य संस्था में सुरक्षित प्रसव प्रशिक्षित डॉक्टर, नर्स द्वारा कराया जाता है। गर्भवती माताओं को जांच हेतु लाने ले जाने के लिए लईका महतारी 102 वाहन द्वारा निः शुल्क सेवाएं प्रदान की जाती हैं, एवम् जांच हेतु मितानिनिनो का आवश्यक सहयोग रहता है। अभी वर्तमान में महिला चिकित्सक डॉक्टर चारुप्रिया एवम् स्टॉफ नर्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं की जांच हेतु अपनी आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहें है आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में कुल 69 गर्भवती माताओं का जांच किया गया एवम् माताओं को महिला चिकित्सक द्वारा गर्भावस्था के दौरान होने वाले गम्भीर खतरे की पहचान जैसे वजन का न बढ़ना, खून की कमी, पलको के भीतर पीलापन, बहुत थकान, श्वास फूलना, हाथ पैर व चेहरे में सूजन एवम् गर्भ में हलचल पता न चलना साथ ही साथ गर्भवती माताओं को गर्भावस्था के दौरान आम दिनों से अधिक से अधिक पौष्टिक आहार वआराम करने एवम् गर्भावस्था के दौरान चार जांच आवश्यक रूप से कराने की सलाह दी गई। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट
सभी गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व जटिलताओं का पहचान कर उचित उपचार कर आवश्यक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना जिनसे कि मातृ एवं शिशु मृत्यु को रोकी जा सकती है गर्भवती माताओं को गर्भावस्था के दूसरी, तीसरी तिमाही में प्रसव पूर्व देख भाल कर उचित उपचार प्रबंधन कर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना।