शिक्षा स्थायी समिति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न, संख्या अधिक होने पर दो पाली में संचालित करने का दिया निर्देश
शिक्षा स्थायी समिति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न, संख्या अधिक होने पर दो पाली में संचालित करने का दिया निर्देश बेमेतरा – जिला पंचायत के शिक्षा स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ है। जिसमें अध्यक्ष द्वारा कक्षा 5वीं से कक्षा 8वीं तक मोहल्ला क्लास लगाई जाएं एवं कक्षा 10वीं से 12वीं क्लास तक स्कूलों में आॅनलाईन के माध्यम से पढ़ाई कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया यदि मोहल्ला क्लास में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में डबल पाली से मोहल्ला क्लास संचालित करने हेतु निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग की राशि कुछ वर्षो से जनपद पंचायत के पास स्कूल मरम्मत एवं अन्य कार्य के लिये जमा है जो जनपद पंचायत के द्वारा नही कर पाया जा रहा है उक्त राशि को सामान्य प्रशासन समिति से अनुमोदन कराकर शिक्षा विभाग में राशि वापस करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया है कि 03 प्रकरण नबालिक, 01 प्रकरण न्यायालयीन प्रकरण के कारण लंबित है। अपूर्ण भवनों की जानकारी, अतिरिक्त कमरो के निर्माण की जानकारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी के पास जमा करने हेतु सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंदगांव विकासखण्ड बेरला का भृत्य कर्मचारी का सहायक ग्रेड-03 में पदोन्नति होने के कारण पद रिक्त है। उक्त पद की पूर्ति अनुकम्पा नियुक्ति से भरे जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है।