ज्ञान अध्यात्म के साथ साथ जरूरतमंद की सेवा मे जुटी मानव उत्थान सेवा समिति.
ज्ञान अध्यात्म के साथ साथ जरूरतमंद की सेवा मे जुटी मानव उत्थान सेवा समिति. बालोद. गुरूर.. मानव उत्थान सेवा समिति एवं मानव सेवा दल गुरुर जिला बालोद के तत्वावधान में सद्गुरू देव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से कोरोना काल के कारण प्रभावित असहाय हूए गरीब जरूरतमंद परिवारो को सुखा खाद्य सामाग्री चाँवल, आलू प्याज सोयाबीन बड़ी ,नमक ,हल्दी,मिर्च,निरमा पावडर,साबुन,टूथब्रश, बिस्किट इत्यादि के लगभग 30 कीट। गणेश पारा झुग्गी झोपड़ी परिवारो को बाँटी गयी इस दौरान आश्रम प्रभारी महात्मा भुवनेश्वरी बाई एवं महात्मा शैला बाई जी एवं श्रीमती टिकेश्वरी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत गुरुर प्रमुख रूप से उपस्थित रही।महात्मा भुवनेश्वरी बाई जी ने बताया कि समिति आध्यात्मिक ज्ञान के साथ सामाजिक दायित्व मिशन एजुकेशन मिशन मैडिसिन, वृक्षारोपण चिकित्सा शिविर स्वच्छता अभियान शीतल जल प्याऊ करती आ रही है! वितरण मे रोहित नायक, शुभम पटेल ,लच्छु देशमुख ,माखन लाल गवारे, सेवाराम नेताम,लोकचंद पटेल, नेतराम पटेल, श्याम लाल निषाद ,खूबलाल भट्ट , रीपा पटेल,खिलेश्वरी पटेल,उर्वशी साहू सहित कार्यकर्ताओ की सक्रिय सहभागिता रही*******