रिसर्चर तीव कुमार सोनी के भूकंप रिसर्च को भारत सरकार ने वैज्ञानिक परिक्षण के लिए भेजा है | अब जल्द ही इस दुनिया सामने एक बहुत बड़ा वैज्ञानिक आविष्कार प्रस्तुत होगा |

0
Spread the love

रिसर्चर तीव कुमार सोनी के भूकंप रिसर्च को भारत सरकार ने वैज्ञानिक परिक्षण के लिए भेजा है | अब जल्द ही इस दुनिया सामने एक बहुत बड़ा वैज्ञानिक आविष्कार प्रस्तुत होगा |

रायपुर | नेचर एंड कल्चर रिसर्च के स्टेट रिसर्च हेड शिव शंकर सोनपिपरे एवं रीजनल रिसर्च हेड राजू दीवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की रिसर्चर तीव कुमार सोनी के भूकंप रिसर्च को भारत सरकार ने वैज्ञानिक परिक्षण के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भेजा है | अब जल्द ही इस दुनिया सामने एक बहुत बड़ा वैज्ञानिक आविष्कार प्रस्तुत होगा है | नेचर एंड कल्चर रिसर्च के डायरेक्टर एवं रिसर्चर तीव कुमार सोनी ने सूर्य के विद्युत चुम्बकीय बल का रिसर्च कर भारत सरकार को 23 अप्रेल और 03 मई को भारत सरकार को भूकंप का दो अलग अलग रिसर्च रिपोर्ट प्रस्तुत कर भारत में भूकंप आने के बारे में बताया था और उनके रिसर्च में जो स्थान बताये गए है उन्ही स्थानों में लगातार भूकंप आया है | जिस पर भारत सरकार ने उनके भूकंप रिसर्च को परिक्षण के लिए भेजा है |  

रिसर्चर तीव कुमार सोनी का भूकंप रिसर्च आश्चर्यजनक, उनके बताये सभी स्थानो में लगातार आ रहे है भूकंप

रिसर्चर तीव कुमार सोनी का भूकंप का रिसर्च बहुत ही आश्चर्यजनक है क्योकि दुनिया का कोइ भी आदमी भूकम्पो के बारे में पहले से नहीं बता सकता पर उनके रिसर्च में बताये गए स्थानों में लगातार भूकंप आ रहे है | रिसर्चर तीव कुमार सोनी ने 23 अप्रेल को भारत सरकार को भूकंप का रिसर्च रिपोर्ट भेज कर बताया था की 25 अप्रेल से भूकंप आना शुरू होगा उसके बाद असम में 28 और 29 अप्रेल को भूकंप आया था | उसके बाद रिसर्चर तीव कुमार सोनी ने 03 मई को पुन: भारत सरकार को रिसर्च रिपोर्ट भेजकर बताया था की 05 मई से भूकंप का दूसरा दौर शुरू होगा और उसके बाद 5,6, 7, 8 मई को लगातार असम में भूकंप, 8 मई को ही महाराष्ट्र और हिमाचल में भूकंप, 10 मई को असम में भूकंप, 17 मई को गुजरात में भूकंप, 19 मई को जम्मू-कश्मीर में भूकंप, 22 और 23 मई को महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल,मणिपुर में भूकंप आया है, 24 मई उत्तराखंड में भूकंप, 27 मई अरुणाचल में भूकंप और अब 28 और 29 मई को गुजरात और मेघालय में भूकंप आया है |

रिसर्चर तीव कुमार सोनी ने बताये है भूकंप के चार केंद्र , चारो केन्द्रों में लगातार भूकंप आ रहे

रिसर्चर तीव कुमार सोनी ने सूर्य के विद्युत चुम्बकीय बल का रिसर्च कर बताया की भारत के चार भूकंप केन्द्र होंगे और इन्ही चारो भूकंप केन्द्रों में जादातर भूकंप आयेंगे – (01)  गुजरात, राजस्थान, (02)  दिल्ली, उत्तराखंड (03)  असम, त्रिपुरा,मेघालय, अरुणाचल  (04) जम्मू कश्मीर | इन भूकंपों के केन्द्रों के 300 किमी के क्षेत्र में भूकंप आयेंगे | सूर्यग्रहण से 45 दिन पहले से और 45 दिन बाद तक भूकंप आते है तथा 10 जून 2021 को सूर्यग्रहण है अत: 25 अप्रेल से 15 जुलाई तक भूकंप का समय काल है | जादातर भूकंप सुबह के 2:30 AM से 9:30 AM तक के समय में आयेंगे | अप्रेल में दो बार, मई में पांच बार, जून में तीन बार, जुलाई में दो बार भूकंप आ सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed