रोजगार गारंटी स्थल ग्राम बोहारा में COVID जांच शिविर का आयोजन
रोजगार गारंटी स्थल ग्राम बोहारा में COVID जांच शिविर का आयोजन बालोद–विकास खंड गुरूर में जिला प्रशासन के दिशनिर्देश व खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में COVID जांच शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने समझदारी दिखते हुए सभी ने जांच कराई और अन्य लोगों को जाच हेतु प्रेरित किया गया, यह कदम ग्राम बोहारा के लिए मिसाल व प्रेरणा दायक है एवम् समुदाय के लोगों के लिए शुभ संदेश कहा जाए जिनसे COVID नियंत्रण संक्रमण व बचाव हेतु सार्थक प्रयास उक्त शिविर का उद्देश अधिक से अधिक लोगों की जांच कर पाए गए धनात्मक व्यक्तियों का प्रबंधन व उपचार करना जिनसे अन्य लोगों में संक्रमण का रोकी जा सके एवम् COVID से होने वाले मृत्यु दर में कमी होंगी, शिविर के सफल संचालन क्रियान्वयन में पंचायत प्रतिनिधियों, मितानिन, रोजगार सहायक, सचिव एवम समुदाय के प्रभावशाली लोगों की भागीदारी रही। सरपंच श्री मति रेणुका साहू, उपसरपंच श्री मोहन लाल, सचिव भोजू राम सपहा, पंच वत्सला साहू, रीना यादव, गया बाई, कुंजेश कुमार, नैन कुमारी स्वास्थ्य विभाग से के आर उर्वशा बी ई टी ओ, आई एल साहू पर्यवेक्षक, दुर्गेश ध्रुव टेक्नीशियन,लक्ष्मीनारायण सिन्हा, राजेंद्र यादव एवम् वाहन चालक ओमकार का योगदान रहा उपस्थित समुदाय के लोगों को के आर उर्वशा द्वारा COVID नियंत्रण संक्रमण व बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा के अन्तर्गत बताया गया कि, हमे शासन द्वारा बताए गए दिशा निर्देश का पालन करें जैसे मास्क पहने सामाजिक दूरी बनाए रखना साबुन पानी से नियमित हाथों की धुलाई भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। एवम् शत प्रतिशत COVID टीका करण कराए जिनसे की हम कोरोना संक्रमण से बच सके एवम् समुदाय के लोगों में टीका के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर टीका लगवाएं यही हम सब की जागरूकता होंगी जिनसे समाज में स्वास्थ्य वातावरण का निर्माण होगा। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट.