मानवता की महान मिसाल है नर्सेज – पूनम साहू

0
Spread the love

मानवता की महान मिसाल है नर्सेज – पूनम साहू स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूत आधारित स्तंभ है नर्सेज नर्सो को उचित मान और सम्मान के साथ सरकार से एक करोड़ रुपए का बीमा पॉलिसी की मांग करते हैं. बालोद गुरूर.. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर ममतामयी, जीवनदायिनी नर्स बहनों को अंतर्मन से प्रणाम करते हैं. पूनम साहू जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बालोद जिलाध्यक्ष पूनम साहू ने अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के शुभ अवसर पर देश और दुनिया के सभी नर्स बहनों को शुभकामनाएं देते हुए तथा ममतामयी, जीवनदायिनी नर्स बहनों को अंतर्मन से प्रणम्य करते हुए कहा स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूत आधार स्तंभ, मानवता की महान मिसाल, सेवा और सहयोग की प्रेरणा है हमारी नर्स बहने। समाज मे नर्सो का योगदान अतुलनीय है। पूनम साहू ने कहा मैं नर्सो के महत्व को भलीभांति जानता हूं। नर्स बहनों का हमारे समाज और जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है। हमारे विपरीत परिस्थितियों में स्वास्थ्य सम्बन्धी मुसीबत के समय हमारे दुःख को कम करने के लिए हमारे साथ मजबूती के साथ खड़ी रहती है। भयंकर कोरोना काल में भी एक सैनिक की तरह अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रही हैं। अपनी जान की परवाह किए बगैर रात और दिन मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव करने में अपनी भूमिका अदा कर रही है। यही नहीं जहां कोरोना काल में जब रिश्तेदार, सगे संबंधी एक दूसरे को करीब नहीं आना चाहते हैं। वैसे मैं नर्सेज बहने आगे आकर सेवा कर रही है । यही नहीं नन्ही नवजात शिशुओं को अपने हृदय में लगाकर मां की ममता भी परोसने का काम भी हमारी नर्सेज बहने कर रही है। पूनम साहू ने कहा जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग में नर्सेज बहन को सम्मान मिलना चाहिए वास्तव में वैसा मान और सम्मान नहीं मिल पा रहा है। जबकि इनके बिना स्वास्थ्य सुविधाएं अधूरी है । अगर डॉक्टर कमाण्डर है तो नर्सेज उनकी सैनिक है, टीम है, जिसके बिना आप कोई युद्ध नहीं जीत सकते। पूनम साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में कई हमारी नर्सेज बहने में गर्भवती होने के बावजूद कोरोनाकाल मे अपनी सेवा करते करते अपनी जान भी दी है। नर्सेज बहनों का एक करोड़ रुपए का बीमा किया जाए और सेवा के दौरान जीवन त्यागने वाली बहनों को शहीद का दर्जा दिया जाए वही उनकी प्रति एक सच्चा सम्मान होगा. ।स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूत आधारित स्तंभ है नर्सेज
नर्सो को उचित मान और सम्मान के साथ सरकार से एक करोड़ रुपए का बीमा पॉलिसी की मांग करते हैं.

पूनम साहू ने कहा मैं नर्सो के महत्व को भलीभांति जानता हूं। नर्स बहनों का हमारे समाज और जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है। हमारे विपरीत परिस्थितियों में स्वास्थ्य सम्बन्धी मुसीबत के समय हमारे दुःख को कम करने के लिए हमारे साथ मजबूती के साथ खड़ी रहती है। भयंकर कोरोना काल में भी एक सैनिक की तरह अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रही हैं। अपनी जान की परवाह किए बगैर रात और दिन मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव करने में अपनी भूमिका अदा कर रही है। यही नहीं जहां कोरोना काल में जब रिश्तेदार, सगे संबंधी एक दूसरे को करीब नहीं आना चाहते हैं। वैसे मैं नर्सेज बहने आगे आकर सेवा कर रही है । यही नहीं नन्ही नवजात शिशुओं को अपने हृदय में लगाकर मां की ममता भी परोसने का काम भी हमारी नर्सेज बहने कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed