वक्ता मंच राजधानी के आस पास के गाँवो तक पहुंचा …

0
Spread the love

वक्ता मंच राजधानी के आस पास के गाँवो तक पहुंचा ======================== रायपुर।सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा लॉक डाउन के दौरान जारी राहत कार्यो की श्रृंखला में आज राजधानी से लगे डूंडा,डोमा ,मुर्रा,भांठागांव,दतरेंगा आदि ग्रामो में पहुंचकर सहायता व जागरूकता कार्य चलाया गया।आज इन क्षेत्रों में सूखे राशन के 100 से अधिक पैकेट जरूरतमंद परिवारों को प्रदान किये गये।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि संस्था द्वारा अब तक 40 क्विंटल से अधिक राशन वितरण किया जा चुका है।राशन के पैकेट में चावल,दाल, आटा, प्याज,आलू,बिस्किट,ब्रेड, सोयबड़ी,अचार,मसाला,पोहा आदि सामग्रियां दी जा रही है।इसके अलावा आवश्यकतानुसार साबुन व मास्क भी वितरित किये जा रहे है।लॉक डाउन की अवधि बढ़ने से रोज कमाने खानेवाले लोगो एवं बाहर से आकर अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजो के परिजनों को विशेष रूप से संकट का सामना करना पड़ रहा है।इस स्थिति में संस्था द्वारा आवश्यकता पड़ने पर पके हुए भोजन के फ़ूड पैकेट्स का प्रबंध भी किया जा रहा है।वक्ता मंच के ऑनलाइन हेल्प डेस्क के माध्यम से भी पीड़ितों को गाइडेंस व अन्य सहायता प्रदान की जा रही है।इन सारे कार्यो को शुभम साहू, दुष्यंत साहू,अमन टंडन, खेमराज साहू, देवेंद्र चावला, हेमलाल पटेल,इंद्रदेव यदु,यशवंत यदु सहित समस्त पदाधिकारी कुशलतापूर्वक संयोजित कर रहे है।वक्ता मंच द्वारा सेवा कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से टीका लगवाने,मास्क पहनने,नियमित अंतराल में साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोने,शारीरिक दूरी बनाए रखने, भीड़ से बचने,अस्वस्थ होने की स्थिति में चिकित्सक के निर्देशों का पालन करने,स्वच्छता बनाये रखने एवं कोविड सम्बन्धी नियमो व शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध भी किया जा रहा है। (राजेश पराते) अध्यक्ष मो 9827928850दिनाँक:25/04/21

वक्ता मंच राजधानी के आस पास के गाँवो तक पहुंचा

रायपुर।सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा लॉक डाउन के दौरान जारी राहत कार्यो की श्रृंखला में आज राजधानी से लगे डूंडा,डोमा ,मुर्रा,भांठागांव,दतरेंगा आदि ग्रामो में पहुंचकर सहायता व जागरूकता कार्य चलाया गया।आज इन क्षेत्रों में सूखे राशन के 100 से अधिक पैकेट जरूरतमंद परिवारों को प्रदान किये गये।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि संस्था द्वारा अब तक 40 क्विंटल से अधिक राशन वितरण किया जा चुका है।राशन के पैकेट में चावल,दाल, आटा, प्याज,आलू,बिस्किट,ब्रेड, सोयबड़ी,अचार,मसाला,पोहा आदि सामग्रियां दी जा रही है।इसके अलावा आवश्यकतानुसार साबुन व मास्क भी वितरित किये जा रहे है।लॉक डाउन की अवधि बढ़ने से रोज कमाने खानेवाले लोगो एवं बाहर से आकर अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजो के परिजनों को विशेष रूप से संकट का सामना करना पड़ रहा है।इस स्थिति में संस्था द्वारा आवश्यकता पड़ने पर पके हुए भोजन के फ़ूड पैकेट्स का प्रबंध भी किया जा रहा है।वक्ता मंच के ऑनलाइन हेल्प डेस्क के माध्यम से भी पीड़ितों को गाइडेंस व अन्य सहायता प्रदान की जा रही है।इन सारे कार्यो को शुभम साहू, दुष्यंत साहू,अमन टंडन, खेमराज साहू, देवेंद्र चावला, हेमलाल पटेल,इंद्रदेव यदु,यशवंत यदु सहित समस्त पदाधिकारी कुशलतापूर्वक संयोजित कर रहे है।वक्ता मंच द्वारा सेवा कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से टीका लगवाने,मास्क पहनने,नियमित अंतराल में साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोने,शारीरिक दूरी बनाए रखने, भीड़ से बचने,अस्वस्थ होने की स्थिति में चिकित्सक के निर्देशों का पालन करने,स्वच्छता बनाये रखने एवं कोविड सम्बन्धी नियमो व शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed