गुण्डरदेही पुलिस की हो रही है प्रशंसा. मानवता की मिसाल पेश कर. किया यह काम पढ़िए पूरी खबर..
गुण्डरदेही पुलिस की हो रही है प्रशंसा. मानवता की मिसाल पेश कर. किया यह काम पढ़िए पूरी खबर.. बीमार बेटी की इलाज कर. माता पिता एवं बेटी को पहुंचाया घर. बालोद… आज दिनांक 14. 3. 21. को कोरोना लॉकडाउन पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम इरागुड़ा चौक के पास खड़े कैलाश कोसरे. ग्राम कोड़ेवा जो अपनी पत्नी व बच्चे के साथ खड़े थे. जिसे पूछताछ करने पर बताया कि बच्ची वंशिका कोसरे उम्र 5 माह का स्वास्थ्य दिनांक 13,04,21 से है. तबियत खराब होने के कारण इलाज के लिए ग्राम इरागुड़ा डॉक्टर के पास ले गए थे. क्लीनिक बंद होने व गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाने से परेशान था. जिसे गुंडरदेही के पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक 535 वीरेंद्र साहू आरक्षक 96 प्रवीण सोनी आरक्षक 510 नुतेश मंडावी द्वारा गुंडरदेही के अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया. उसके बाद उनके गृह ग्राम कोड़ेवा पहुंचाया गया. पुलिस के इस कार्य प्रणाली को लेकर आम जन के बीच काफी प्रसंसा हो रही है। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टबीमार बेटी की इलाज कर. माता पिता एवं बेटी को पहुंचाया घर.
बालोद… आज दिनांक 14. 3. 21. को कोरोना लॉकडाउन पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम इरागुड़ा चौक के पास खड़े कैलाश कोसरे. ग्राम कोड़ेवा जो अपनी पत्नी व बच्चे के साथ खड़े थे. जिसे पूछताछ करने पर बताया कि बच्ची वंशिका कोसरे उम्र 5 माह का स्वास्थ्य दिनांक 13,04,21 से है. तबियत खराब होने के कारण इलाज के लिए ग्राम इरागुड़ा डॉक्टर के पास ले गए थे. क्लीनिक बंद होने व गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाने से परेशान था. जिसे गुंडरदेही के पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक 535 वीरेंद्र साहू आरक्षक 96 प्रवीण सोनी आरक्षक 510 नुतेश मंडावी द्वारा गुंडरदेही के अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया. उसके बाद उनके गृह ग्राम कोड़ेवा पहुंचाया गया. पुलिस के इस कार्य प्रणाली को लेकर आम जन के बीच काफी प्रसंसा हो रही है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट