प्रतिदिन रोजगार गारंटी स्थल पर मेडिकल टीम द्वारा COVID जांच किया जा रहा है…
प्रतिदिन रोजगार गारंटी स्थल पर मेडिकल टीम द्वारा COVID जांच किया जा रहा है बालोद–खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देशन में प्रत्येक ग्राम पंचायत में चल रहे रोज़गार गारंटी स्थल पर कार्य योजना बना कर अलग अलग दिवस में मेडिकल टीम द्वारा COVID जांच की जा रही है जिनकी आवश्यक कार्य योजना की जानकारी स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों से जानकारी लेकर टीम को जांच हेतु सूचित कर भेजा जा रहा है। वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि समय पूर्व लोगों की अधिक से अधिक जांच हो जांच उपरांत पाए गए संक्रमित धनात्मक मरीज की पहचान कर आवश्यक प्रबंधन व उपचार किया जा सके, जिनसे समुदाय में होने वाले COVID संक्रमण से बचाव हो सके। अभी प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार गारंटी का कार्य चल रहा है जहां लोग कार्य स्थल पर मिल जाते है जहां पर पंचायत के सरपंच, सचिव, रोज़गार सहायकों स्वास्थ्य विभाग के आपसी समन्वय से जांच की जा रही है और लोग जांच करने में अपनी भागीदारी दिखा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल की जा रही है मेडिकल टीम द्वारा शिविर स्थल में एंटीजन टेस्ट,RTPCR, एवम् ट्रुनाट किया जा रहा है आज ग्राम छेड़िया एवम् पेंडरवानी में जांच शिविर का आयोजन किया गया था ग्राम पेंडरवानी में एंटीजन46 ट्रुनाट 37 आर टी पी सी आर62 एवम् ग्राम छेड़िया में कल एवम् आज कुल 240 लोगों की जांच की गई जांच के दौरान कोई धनात्मक मरीज नहीं पाए गए यह एक राहत भरी संदेश है पंचायत छेड़िया से सरपंच श्रीमति जया साहू, रोज़गार सहायक अजय साहू, पंच श्यामा साहू, पूर्णिमा, दामेश्वर एवम् स्वास्थ्य विभाग के देवेन्द्र साहू श्रीमति प्रमिला साहू RHO ग्राम पंचायत पेंडरवानी के सरपंच सत्यवान साहू पंच गण रोज़गार सहायक सचिव एवम् गजानंद साहू RHOका आवश्यक सहयोग मिला साथ ही सेक्टर कंवर से महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीमति एस बोरकर की उक्त शिविर में महत्व पूर्ण भूमिका रही। जांच टीम के सदस्य चमन कुर्रे, रेशमा साहू, नीतू भुआर्य, लक्ष्मीनारायण सिन्हा, दुर्गेश ध्रुव, भुवन साहू, गजेन्द्र मेश्राम गैंद लाल साहू, तिलेश्वर यादव एवम् ओमकार विकास खंड में अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दो गज दूरी मास्क है जरूरी समुदाय के लोगों से अपील किया जाता है कि नियमित मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखें, भीड़ वाली जगहों में जाने से बचे शासन के निर्देशों का पालन करें लोगों को COVID टीकाकरण की जानकारी देवे स्वास्थ्य समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर निः शुल्क उपचार व परामर्श लेवें। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टबालोद–खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देशन में प्रत्येक ग्राम पंचायत में चल रहे रोज़गार गारंटी स्थल पर कार्य योजना बना कर अलग अलग दिवस में मेडिकल टीम द्वारा COVID जांच की जा रही है जिनकी आवश्यक कार्य योजना की जानकारी स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों से जानकारी लेकर टीम को जांच हेतु सूचित कर भेजा जा रहा है।
वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि समय पूर्व लोगों की अधिक से अधिक जांच हो जांच उपरांत पाए गए संक्रमित धनात्मक मरीज की पहचान कर आवश्यक प्रबंधन व उपचार किया जा सके, जिनसे समुदाय में होने वाले COVID संक्रमण से बचाव हो सके। अभी प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार गारंटी का कार्य चल रहा है जहां लोग कार्य स्थल पर मिल जाते है जहां पर पंचायत के सरपंच, सचिव, रोज़गार सहायकों स्वास्थ्य विभाग के आपसी समन्वय से जांच की जा रही है और लोग जांच करने में अपनी भागीदारी दिखा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल की जा रही है मेडिकल टीम द्वारा शिविर स्थल में एंटीजन टेस्ट,RTPCR, एवम् ट्रुनाट किया जा रहा है आज ग्राम छेड़िया एवम् पेंडरवानी में जांच शिविर का आयोजन किया गया था ग्राम पेंडरवानी में एंटीजन46
ट्रुनाट 37 आर टी पी सी आर62
एवम् ग्राम छेड़िया में कल एवम् आज कुल 240 लोगों की जांच की गई जांच के दौरान कोई धनात्मक मरीज नहीं पाए गए यह एक राहत भरी संदेश है पंचायत छेड़िया से सरपंच श्रीमति जया साहू, रोज़गार सहायक अजय साहू, पंच श्यामा साहू, पूर्णिमा, दामेश्वर एवम् स्वास्थ्य विभाग के देवेन्द्र साहू श्रीमति प्रमिला साहू RHO ग्राम पंचायत
पेंडरवानी के सरपंच सत्यवान साहू पंच गण रोज़गार सहायक सचिव एवम् गजानंद साहू RHOका आवश्यक सहयोग मिला साथ ही सेक्टर कंवर से महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीमति एस बोरकर की उक्त शिविर में महत्व पूर्ण भूमिका रही। जांच टीम के सदस्य चमन कुर्रे, रेशमा साहू, नीतू भुआर्य, लक्ष्मीनारायण सिन्हा, दुर्गेश ध्रुव, भुवन साहू, गजेन्द्र मेश्राम गैंद लाल साहू, तिलेश्वर यादव एवम् ओमकार विकास खंड में अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
दो गज दूरी मास्क है जरूरी
समुदाय के लोगों से अपील किया
जाता है कि नियमित मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखें, भीड़ वाली जगहों में जाने से बचे
शासन के निर्देशों का पालन करें
लोगों को COVID टीकाकरण की जानकारी देवे स्वास्थ्य समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर निः शुल्क उपचार व परामर्श लेवें।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट