ग्राम जेंजरा में पर्यवरण को लेकर , महिलाये जागरूक , गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प , जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू

0
Spread the love

कोपरा | गरियाबंद जिले के अंतर्गत फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जेंजरा में महिलाओं ने पर्यावरण के संबन्ध में उठाये कदम , गांव को स्वच्छ और साफ रखने का लिया संकल्प ,

गांव के सभी गलियों चौक चौराहे व स्कूलों एव शीतला मंदिर सड़क किनारे लगे पौधे को किया साफ ,

ग्राम की महिलाओं ने अपने आप को गन्दगी व बीमारियों से बचाने के लिए खुद उठाये कदम , साथ ही लोगो को किये जागरूक ।

सभी गांवो में थाना प्रभारियों के द्वारा गांव की रक्षा व बढ़ते अपराध को रोकने के लिए एक रक्षा समिति का गठन किया है ,

वह समिति ने भी सहयोग दिया जय तिरंगा स्वच्छता समूह व महिला कमांडो एव जय तुलसी माँ समूह ने अपना पूरा समय देकर गांव में साफ सफाई व सड़क किनारे गले पौधों में खरपतवार तथा बीमारीयो से बचने के लिए पर्यवरण को संतुलित रखने अपने गांव में एक पहल किया ।

जिसमें ग्राम सरपंच हीरामणि साहू व सभी पंच गन का विशेष सहयोग रहा ।

सबसे बडी बात यह रही कि अभी जो कोरोना वायरस कोविड19 के चलते संक्रमण को रोकने के लिए सभी को एक दिशानिर्देश दिया।साथ ही साथ सोशल डिस्टेंडिंग , मास्क , व सेनेटाइजर का पूरा ध्यान रखा गया ।

एक कदम स्वच्छता की ओर सरपंच हीरामणि साहू ग्राम जेजरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed