कोरोना नही हथियो के डर से ग्रामीण अपने आप की किया बन्द , आतंक मचा रखा, जिला संवाददाता उरेन्द्र कुमार साहू

0
Spread the love

मैनपुर | जिला मुख्यालय के अंतर्गत तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम गिरहोला , दर्रीपारा , रामपारा , सिंहार , बुढ़र , चलकीपारा सहित आस पास के लगभग 10 ग्रामो में पिछले पांच दिनों से तीन हथियो ने आतंक मचा रखा है ।

इन प्रभावित ग्रामो के लोग अपने बच्चों व अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहे है । लागतार हाथियों का दल पिछले पांच दिनों से शाम होते ही इन ग्रामो में आ धमकता है ।

पिछले दिनों हांथीयो के ये जिला पंचायत कृषि सभापति गरियाबंद लोकेश्वरी नेताम के घर के करीब देखा , उन्होंने चर्चा में बताया कि इन क्षेत्र में भय का वातावरण बना है ।

ग्रामीण अपने खाने के समान टीन टप्पर को बजाकर हाथी को भगाने में जुटे है ।
ग्रामीण दहशत के चलते अपने घरों से नही निकल रहे है और न तो वनोपज, राशन सामग्री , जलाऊ लकड़ी लेने जा पा रहे है ।

ग्रामीण रात में जब हाथीयो का दल गांव में घुसता है और चिंघाड़ता है तो उसे भगाने के लिए अपने खाने के समान टीन टप्परों को बजाते है । लेकिन हैरानी की बात यह है कि , की अभी तक वन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की सहयोग नही मिला है न तो मसाल ।

वन विभाग ने सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नही किया है ।

इन किसानों की फसलो को पहुंचाया नुकसान ,हांथीयो का दल पिछले पांच दिनों से प्रेमसाय मरकाम , पिलसाय सीटी , दीनदयाल मरकाम , अमर सिंह , जीवन लाल , शयमलाल व अन्य किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया है । साथ ही किसानों द्वारा फसल की सुरक्षा के लिए लारी बना कर रहते थे उसे भी नही छोड़ा हांथीयो ने मंचाल को तोड़फोड़ किया ।

💐💐 किसी भी खबर से न रहे बेखबर देखे सर्व्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद 💐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed