कलेक्टर ने किया मैनपुर विकासखण्ड का दौरा अधिकारियो को दिया निर्देश – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

गिरदावरी का किया सत्यापन, पोषण वाटिका में उगाये सब्जी देखकर प्रसन्नता व्यक्त की

इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर – गरियाबंद जिला कलेक्टर छतर सिंह डेहरे आज मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर खरीफ फसल प्रविष्टी गिरदावरी, पोषण वाटिका और कृषि विभाग अंतर्गत निर्मित तालाब का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। सर्वप्रथम कलेक्टर छत्तर सिंह डेहरे ने मैनपुर विकासखंड के ग्राम भाठीगढ़, गोपालपुर, देहारगुड़ा, छुईहा में गिरदावरी का निरीक्षण करते हुए मक्का की खेती का सत्यापन किया यहां किसान द्वारा धान और मक्का का उत्पादन किया जा रहा है जिसका कलेक्टर ने तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान को 20 सितम्बर तक गिरदावरी पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने गिरदावरी कार्य में तेजी लाने तथा किसानों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष फसल का सत्यापन करने के निर्देश दिये कलेक्टर श्री डेहरे द्वारा देहारगुड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लगाये गये पोषण वाटिका का अवलोकन किया जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता बाई द्वारा लगाये गये पोषण वाटिका में सात प्रकार की सब्जी की फसल उगाई गई है कलेक्टर ने कार्यकर्ता के इस प्रयास की सराहना की इसी तरह ग्राम भाठीगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोषण वाटिका लगाई गई है यहां सब्जी भाजी को देखकर कलेक्टर ने प्रसन्नता जाहिर की। कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि वाटिका में लगाये गये सब्जी पूर्णतः जैविक और देशी है यहां बच्चों को पोषण वाटिका की बाड़ी से सब्जी बनाकर दिया जा रहा है।

कलेक्टर द्वारा ग्राम कोदोभाठ में कृषि विभाग द्वारा रेनफेड एरिया डेव्हलपमेंट अंतर्गत बनाये गये तालाब का निरीक्षण किया गया। लगभग 1200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाये गये इस तालाब में पानी भरा हुआ है इस पानी का उपयोग सिचाई के साथ-साथ मछलीपालन के लिए भी किया जा रहा है। किसान चैनसिंह मरकाम ने बताया कि जरूरत के मुताबिक तालाब में सिंचाई के लिए पानी मिल जाता है इससे खेती-किसानी करने में सहुलियत होती है निरीक्षण के दौरान ग्राम भाठीगढ़ में 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया कलेक्टर ने 15 दिवस के भीतर कार्य पूर्ण करने और बच्चों के रहने योग्य बनाने के निर्देश दिये है। वहीं ग्राम जिड़ार में निर्मित नर्सरी का निरीक्षण करते हुए विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता सोम, जनपद सीईओ नरसिंह ध्रुव, तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बी.के. शाण्डिल्य, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी टिकेश्वर नेेताम, पर्यवेक्षक श्रीमती लीलावती सेन, आर आई भारत साहू, पटवारी दिलीप साहू, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed