समर्पण युवा संगठन ग्राम खुटेरी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह व वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला संवाददाता उरेन्द्र कुमार साहू
फिंगेश्वर | उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमतीपुष्पा जगन्नाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर श्रीमती कीर्ति गजेन्द्र निषाद सभापति वनविभाग जनपद पंचायत फिंगेश्वर ग्राम पंचायत खुटेरी सरपंच श्रीमती लक्ष्मी साहू व संकुल केन्द्र बिजली के अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षक वर्तमान व सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिका आ.बा. कार्यकर्ता व ग्राम के गणमान्य व वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।
उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य समर्पण भावना से ग्राम व युवा शक्ति का विकास प्रकृति का संरक्षण करने के उद्देश्य से किया गया।
चूंकि पाठशाला ही वह पवित्र मन्दिर है जंहा से हम शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन मे ऊँचे मुकाम हासिल करते है। किन्तु कुछ आगे सीढ़ी में पहुचने के बाद स्कूल को भूल जाते है उसकी दिशा दशा का ख्याल नही रहता है।
इसी बात को ध्यान मे रखते हुए प्रथम कार्य के रूप में स्कूल के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए समर्पण युवा संगठन द्वारा आज शिक्षको की उपस्थिति में उनका सम्मान कर सेवा करने संकल्प लिया गया ।
उक्त कार्यक्रम में समर्पण युवा संगठन के बेनीशंकर साहू लोकनाथ साहू खेमुनिषाद छबिराम साहू चितरंजन निषाद लेखराज विश्वकर्मा पुनीत साहू शंकर निषाद सुरेंद्र टीकू साहू दिनेश निषाद हुमेश्वर निषाद योगेंद्र साहू चोखेलाल साहू हेमन्त नगारची रुपेश निर्मलकर गजेन्द्र निषाद डिगेश साहू वेदप्रकाश नगारची गोपेश सेन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सर्वोच्य छत्तीसगढ़ गरियाबंद