मैनपुर क्षेत्र में पहली बार एक साथ 15 कोरोना पाॅजीटिव मिलने से मचा हडकम्प- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
जाड़ापदर, कुल्हाड़ीघाट, ठेमली, उरमाल, कोकड़ीमाल मे कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कन्टेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कि जा रही है
इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर:- गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र में आज शुक्रवार को 15 कोरोना मरीज मिलने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया जिससे प्रशासन पूरे सकते मे है और कोरोना संक्रमित मरीजो को कोरोना हाॅस्पिटल भेजने की तैयारी की जा रही है। मैनपुर खंड चिकित्सा अधिकारी गजेन्द्र धु्रव ने जानकारी देते हुए बताया कि मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में आज शुक्रवार को 15 नये कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले है यह सभी मरीज एन्टीजन टेस्ट के बाद सामने आये है जिन्हे गरियाबंद कोविड 19 अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। बीएमओ ने बताया कि कुल 15 कोरोना पाॅजीटिव मरीजो में जाड़ापदर से 8 मरीज, ठेमली में 1 मरीज, कुल्हाड़ीघाठ कैंप में 1 मरीज, कोकड़ीमाल में 1, उमाल में 4 मरीज की एन्टीजन टेस्ट के बाद रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है, आज अब तक मिले रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 नए लोग कोरोना पॉजिटिव हुए है यह पहली बार है जब मैनपुर विकासखंड मे एक साथ 15 नये कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई जिसे लेकर पूरा प्रशासनीक अमला हड़कंप मे है और कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद सभी मरीजो के संपर्क मे आने वाले लोगो की काॅन्टेक्ट टैªसिंग किया जायेगा फिलहाल सभी संक्रमित मरीजों को कोविड 19 अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है ।