बिजली कटौती से परेशान , विभाग के खिलाप प्रदर्शन, जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू
फिंगेश्वर | फिंगेश्वर व अन्य विधुत वितरण क्षेत्र के आम उपभोक्ता एंव किसान अघोषित बिजली कटौती और विभाग की लापरवाही पूर्ण रवैया के कारण खासे परेशान है ।
क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों का वायर डायरेक्ट , खुला ,जर्जर और खतरनाक है । जिससे होने वाली दुर्घटना से जान माल की हानि हो रही है । ग्राम लचकेरा इसका प्रमाण है , जिससे एक महिला की हाई टेंशन करेंट की चपेट में आने से मृत्यु हो चुकी है ।
ग्राम दुतकैया, परसदा जोशी में पिछले तीन महीने से खराब ट्रांसफार्मर को बदला नही गया है । जिसके कारण ग्रामीणों को ओहर लोड और बिजली बंद की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है । इसी तरह परसौद सब स्टेशन से आये दिन बिजली बंद होने के कारण सीर्रिकला ,पेंड्रा , पोलकर्रा सहित क्षेत्र के आम उपभोक्ता एंव किसान परेशान है ।
जिससे अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा फिंगेश्वर ब्लॉक कमेटी के सयोजक रेखराम साहू ने कहा कि विधुत विभाग की लापरवाही के खिलाप अखिल भारतीय क्रन्तिकारी किसान सभा फिंगेश्वर ब्लॉक कमेटी के नेतृत्व में आज दोपहर 12 से 02 बजे तक पुराना बस स्टैंड फिंगेश्वर में प्रदर्शन किया जाएगा ।
कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधि शासन के निर्देश का पालन करते हुए मास्क लगाकर एवं आवश्यक व्यक्तिगत दूरी बनाकर यह प्रदर्शन किया जाएगा ।