संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कालीपट्टी बांधकर किया काम , जताया विरोधी, जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू
गरियाबंद | छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के आव्हान पर बुधवार 9 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग जिला कार्यालय एवं समस्त विकासखंडों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए , राज्य सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया ।
छत्तीसगढ़ एन एच एम कर्मचारी संघ जिला इकाई गरियाबंद के जिला अध्यक्ष अमृतराव भोंसले प्रेस विज्ञापित जारी कर बताया कि वर्तमान राज्य सरकार चुनावी जन घोषणा पत्र में किये हुए अपने वादे को पूरा नही कर रही है ।
चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमतिकरण का वादा किया गया था ।
किंतु वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में ही 2100 पदों पर नियमित भर्ती की जा रही है । हमारी मांग है कि जन घोषणा पत्र में किये गए वादे के अनुसार इन नियमित पदों पर वर्तमान कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का समायोजन किया जाए , साथ ही अन्य संविदा पदों के नियमतिकरण की प्रक्रिया भी तत्काल पूरी की जाए ।